भाजयुमो और अजा मोर्चा ने मनाई ज्योतिबा फुले जयन्ती, छात्राओं ने ज्योतिबा के आदर्शों का अनुसरण व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती रतलाम में मनाई गई। भाजयुमो और भाजपा अजा मोर्चा ने जयंती स्कूली छात्राओं के साथ सेलिब्रेट की। इस मौके पर छात्राओं ने ज्योतिबा फुले के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

भाजयुमो और अजा मोर्चा ने मनाई ज्योतिबा फुले जयन्ती, छात्राओं ने ज्योतिबा के आदर्शों का अनुसरण व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा ने महात्मा ज्योतिबा फुले जन्म जयंती मनाई। इस अवसर पर कन्याशाला परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। संगठनों के पदाधिकारियों ने छात्राओं को ज्योतिबा फुले से प्रेरणा लेने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। छात्राओं ने इसे लेकर संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष के आतिथ्य में आयोजित किया गया था। मंच पर अन्य अतिथियों में किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत और शांतिलाल पाटीदार, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष ओम भूरिया, राहुल निंदाने के अलावा भाजपा जिला महामंत्री और रतलाम ग्रामीण विधायक भी मौजूद रहे।

अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती और महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। स्वागत भाषण भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने किया। इसके बाद वक्ताओं ने महात्मा फुले के व्यक्तित्व व कृतीत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन को प्रेरणास्पद बताया। संचालन भाजयुमो जिला मंत्री शुभम् चौहान ने किया। आभार जिला महामंत्री रविन्द्र पाटीदार ने माना। आयोजन में भाजयुमो उपाध्यक्ष गौरव मूणत, यादवेंद्र सिंह, जलज सांखला, जिला मंत्री संजय पांचाल, संजय जाट, शिवांग शर्मा, सह कोषाध्यक्ष ऋषभ जैन, सह कार्यालय मंत्री शिवम् मूणत, मण्डल अध्यक्ष राहुल रांका, राजेश बैरागी, आयुष पड़ियार आदि उपस्थित थे।