बैरवा समाज एकता संगठन ने मनाई महर्षि बालीनाथ महाराज की जन्म जयंती, उनके द्वारा समाजहित के और आध्यात्मिक कार्यों का स्मरण किया

महर्षि बालीनाथ महाराज की जन्म जयंती पर बैरवा एकता संगठन द्वारा सामूहिक वंदना कर उनके कार्यों का स्मरण किया गया।

बैरवा समाज एकता संगठन ने मनाई महर्षि बालीनाथ महाराज की जन्म जयंती, उनके द्वारा समाजहित  के और आध्यात्मिक कार्यों का स्मरण किया
बैरवा समाज एकता संगठन ने महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जन्म जयंती मनाई गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बैरवा समाज एकता संगठन द्वारा बैरवा समाज के आराध्य संत महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जन्म जयंती मनाई गई। इस मौके पर संतश्री द्वारा समाज हित के और आध्यात्मिक कार्यों का स्मरण भी किया गया। सभी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

जन्म जयंती आंबेडकर मांगलिक भवन जवाहरनगर में मनाई गई। इसमें सभी पंचायतों के समाजजन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम महर्षि बालीनाथ जी महाराज और डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इसके बाद सामूहिक गुरुवंदना हुई। वक्ताओं ने महर्षि बालीनाथजी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम को शिवनारायण बड़गोत्या, मांगीलाल नगावत, रमाशंकर रमन, बीपी बंशीवाल, जगदीश मेहरा, ईश्वरलाल लोदवाल, महेश कुमार गोमे, विनोद रमन, राजेन्द्र मरमट, बीपी वर्मा, आरपी जाटवा आदि ने संबोधित किया। सभी ने समाज को संगठित करने की बात भी कही। संचालन मनोहर मरमट ने और आभार प्रदर्शन प्रेम. एन. वासन ने किया।