विवाद ऐसा भी ! नाक छींकने से मना किया तो हो गई मारपीट, दो पक्षों के 4 लोगों के विरुद्ध दर्ज हो गया केस
रतलाम के बाजना में नाक छिड़कने की बात को लेकर दो व्यवसायी परिवारों में विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 4 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के बाजना में सिर्फ छींकने से मना करने की बात पर विवाद हो गया। मामले ने ऐसा तूल पकड़ा की बात थाने तक पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाजना के अम्बे माता चौक निवासी शंकरलाल पिता प्यारचंद अग्रवाल (75) ने मनोज पिता दौलतराम गुप्ता (63), निवासी राजपूत मोहल्ला बाजना के विरुद्ध मारपीट करने और जान से मारने की रिपोर्ट लिखाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 मार्च 2025 को शाम 4 बजे गुप्ता ने उनके घर के बाहर उनके साथ मारपीट की। इस आधार पर पुलिस ने मनोज गुप्ता के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 315(3) एवं भादंवि की धारा 294, 323 एवं 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसी प्रकार मनोज गुप्ता की रिपोर्ट पर आरोप शंकर पिता प्यारचंद अग्रवाल, बंटी एवं टीनू अग्रवाल (दोनों पिता शंकर अग्रवाल) के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) एवं भादंवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गुप्ता का आरोप है अग्रवाल पिता-पुत्रों ने शाम 4.40 बजे उनके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
यह मामला
जानकारी के अनुसार मनोज गुप्ता की बाजना में मोटर रिवाइंडिंग की दुकान है। उनकी पत्नी और बेटा रतलाम में और वे बाजना में अकेले रहते हैं। वहीं अग्रवाल परिवार का मनिहारी और रुपए ब्याज पर देने का व्यवसाय है। गुप्ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को वे अपने घर से अपनी दुकान जा रहे थे। पास ही में अग्रवाल की दुकान और घर भी है। जब गुप्ता रास्ते से गुजर रहे थे तभी अग्रवाल को छींक आई और उन्होंने नाक छड़की।
गुप्ता का आरोप है कि उन्होंने अग्रवाल को ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने पुत्रों के साथ मिल कर उनके साथ मारपीट कर दी। गुप्ता ने बताया कि जब भी वे रास्ते से गुजरते हैं या अपनी दुकान पर होते हैं तो अग्रवाल जानबूझ कर कमेंट करते हैं और इसी प्रकार नाक छिड़कते हैं। इससे कुछ दिन पूर्व उनकी दीवार गंदी हो गई थी जिसे उन्हें धोना पड़ा था। वहीं अग्रवाल का आरोप है कि गुप्ता अनावश्यक उनसे विवाद करते रहते हैं।