भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी के पुतले को बजरंगियों ने मरी चप्पलें और फिर कर दिया आग के हवाले, मुर्दाबाद के नारे भी लगाए

हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले रतलाम जिले के भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी से हिंदू संगठन बजरंग दल व विहिप नाराज हैं। लंपी वायरस के उपचार केंद्र का विरोध करने पर हिंदूवादी नेताओं ने भाजपा नेता सोनी का पुतला जलाकर नाराजगी प्रकट की।

भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी के पुतले को बजरंगियों ने मरी चप्पलें और फिर कर दिया आग के हवाले, मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
भाजपा मंडल अध्यक्ष कृ्णा सोनी का पुतला जलाने से पहले विरोध जताते हिंदूवादी संगठनों ने नेता व कार्यकर्ता।

लंपी वायरस से ग्रसित गायों का आइसोलेशन सेंटर बनाने का विरोध करना पड़ा भारी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने की बात कहने वाले भाजपा के दीनदयाल नगर मंडल के अध्यक्ष कृष्णा सोनी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। लंपी वायरस से ग्रसित गायों का आइसोलेशन सेंटर बनाने का विरोध करने के मामले में बजरंग दल ने नाराजगी जताते हुए मंडल अध्यक्ष सोनी का पुतला फूंक दिया। आग के हवाले करने से पहले बजरंगियों ने पुतले को चप्पलें भी मारी और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

भाजपा नेता कृष्णा सोनी का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे। हाल ही में लंपी वायरस से संक्रमित गायों के उपचार आदि के लिए दीनदयालनगर में राधाकृष्णन स्कूल के पास आइसोलेशन सेंटर शुरू किया गया है। आरोप है कि मंडल अध्यक्ष सोनी ने इस पर आपत्ति ली। उन्होंने आईसोलेशन सेंटर त्रिवीणी स्थित मानस भवन में शिफ्ट करने की बात भी कही। इससे गोभक्त और बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने कृष्णा सोनी की मुर्दाबाद के नारे लगाते उनका पुतला जला दिया। आग लगाने से पहले आक्रोशितजन ने पहले पुतले को बीच चौराहे पर जूते-चप्पलों से मारा भी।

पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने का दिया था विवादित बयान

बता दें कि मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम प्रवास के दौरान उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। जब वे सीएम से नहीं मिल पाए तो उन्होंने सीएम को ही काले झंडे दिखाने जैसा विवादित बात कही थी। बावजूद नगर निकाय चुनाव के दौरान भाजपा ने वार्ड क्रमांक 20 से उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया। इतना ही नहीं निकाय चुनाव के दौरान अवैध वसूली के आरोप को लेकर पार्टी के वरिष्ठों को भेजा गया एक शिकायती पत्र भी काफी वायरल हुआ था।

सेंटर हटवाने का किया प्रयास

विहिप के गो रक्षा प्रमुख योगेश चौहान ने बताया लंपी वायरस से संक्रमित गायों की सेवा के लिए दीनदयालनगर में आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इसे हटाने के लिए भाजपा नेता कृष्णा सोनी ने प्रयास किए। उनका तर्क है कि वारयस का संक्रमण फैलेगा। इसके चलते ही विरोध प्रदर्शित कर पुतला  दहन किया गया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान ये रहे मौजूद

विरोध प्रदर्शन और पुतलादहन के दौरान विहिप के जिला अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र वर्मा, मंत्री राहुल वर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश व्यास, गो रक्षा प्रमुख योगेश चौहान, मनोज पंवार, गौभक्त धर्मेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, रामबाबू शर्मा, नानू मईड़ा, शुभम् उपाध्याय सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।