इरफान पिस्टल शादी का झांसा देकर महिला से महीनो करता रहा रेप, मन भर गया तो दोस्तों इरशाद और यूनुस के हवाले कर दिया, उन्होंने भी नहीं छोड़ा

रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस ने महिला से ज्यादती के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर गुंडे को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

इरफान पिस्टल शादी का झांसा देकर महिला से महीनो करता रहा रेप, मन भर गया तो दोस्तों इरशाद और यूनुस के हवाले कर दिया, उन्होंने भी नहीं छोड़ा
ज्यादती का आरोपी इरफान पिस्टल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला मुख्यालय की स्टेशन रोड पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला से ज्यादती करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ सहित विभिन्न मामलों में 12 केस दर्ज हैं। आरोप है कि आरोपी ने पहले खुद महिला से कई महीने तक ज्यादती करता और जब खुद का मन भर गया तो अपने दो अन्य दोस्तों के हवाले कर दिया। उन दोनों ने भी पीड़िता को हवस का शिकार बना डला। महिला दो माह की गर्भवती है।

पुलिस के अनुसार 21 अगस्त 2024 को एक महिला ने स्टेशन रोड थाने पर ज्यादती की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उसकी इरफान पिस्टल निवासी अशोक नगर से जान-पहचान हुई थी। इरफान उससे कहा था कि वह उससे शादी करेगा। इरफान शादी का झांसा देकर महिला को तीन–चार महीने तक एक कमरे में रखा। इस दौरान उसने महिला से कई बार ज्यादती की।

मोहर्रम वाले दिन दो भाइयों ने की ज्यादती

पीड़िता के अनुसार एक दिन इरफान ने अपने दोस्त यूनुस को घर में बुलाया और उससे उसकी जान-बहचान कराई। आरोपी इरफान महर्रम वाले दिन घर से कहीं चला गया। शाम को उसने अपने दो दोस्तों इरशाद और यूनुस निवासी चमारिया नाका (संत रविदास चौक) को पीड़िता के ऊकाला रोड स्थित घर भेज दिया। इरशाद औऱ भाई यूनुस आपस में भाई हैं। उन्होंने पीड़िता को कुछ खिलाया और उसी रात दोनों भाइयों उसके साथ बारी-बारी से ज्यादती की। अगली सुबह करीब 6 बजे महिला ने इरफान को पूरी घटना बताई लेकिन उसने पीड़िता को साथ रखने से इनकार कर दिया। इधर, इरशाद और यूनुस 20 दिन से पीड़िता को उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहे हैं।

जांच करवाई तो दो माह की गर्भवती निकली

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब आठ दिन पूर्व उसने अस्पताल में चैकअप करवाया तो पता चला कि वह दो माह की गर्भवती है। इससे वह 20 अगस्त 2024 को दोपहर करीब 12 बजे वह इरशाद के घर पहुंची। उसने इरशाद से कहा कि- ‘तूने मेरे साथ गलत किया है। मैं गर्भवती हो गई हूं। इसलिए तू मुझे रख ले।‘ यह सुनने के बाद इरशाद ने उसे रखने से मना कर दिया और बच्चा गिरवाने का कह दिया। साथ ही धमकी दी कि यदि रिपोर्ट दर्ज कराने जाएगी तो जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने मोहल्ले में रहने वाले सिराज को बताई। इसके बाद वह रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। पीड़िता की शिकायत पर धारा 70(1), 351(2) बीएनएस 3(2)(va), 3(1)(w)(ii) एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

5 हजार रुपए इनाम था फरार आरोपी पर

पुलिस ने 21 वर्षीय इरशाद एवं 19 वर्षीय मो. यूनुस दोनों पिता सैय्यद लियाकल अली निवासी टायर गली संत रविदास चौक रतलाम को 23 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी इरफान पिस्टल निवासी हरमाला रोड रतलाम घटना वाले दिन से ही फरार था जिसकी तलाश की जा रही थी। एसपी ने इरफान पिस्टल की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर टीआई राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुनः तलाश की गई तो आरोपी इरफान पिता जमील एहमद जाति (29) निवासी हरमाला रोड रतलाम को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई।

12 केस दर्ज है पिस्टल के विरुद्ध

पुलिस के अनुसार आरोपी इरफान पिस्टल के विरुद्ध माणकचौक थाने पर महिला से छेड़छाड़, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध शस्त्र रखने, जिलाबदर के उल्लघंन सहित कुल 12 केस दर्ज हैं।