राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर शासकीय मेडिकल कॉलेज में पोस्टर व रंगोली बनाकर अंगदान के लिए किया जागरूक

रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया गया।

राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर शासकीय मेडिकल कॉलेज में पोस्टर व रंगोली बनाकर अंगदान के लिए किया जागरूक
रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर अंगदान के लिए जागरूक करने के लिए रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने मानव अंग और उतकों के दान का महत्व और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

आयोजन के मुख्य अतिथि स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट कमेटी के सलाहकार सदस्य संदीपन आर्य, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, गोविंद काकानी तथा श्री सेवा संस्थान एवं मुस्कान ग्रुप के सदस्य रहे। अध्यक्षता डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने की। मेडिकल कॉलेज के ऑर्गन ट्रांसप्लांट नोडल अधिकारी डॉ. अतुल कुमार तथा प्राधिकार समिति सदस्य, फैकल्टी तथा अध्ययनरत विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

मुख्य वक्ता आर्य ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट जागरूकता के लिए मानव शरीर के विभिन्न अंगों एवं ऊतकों की जरूरत एवं उससे संबंधित क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी दी। डीन डॉ. गुप्ता ने बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेज में 70 से अधिक किडनी एवं लीवर ट्रांसप्लांट के लिए प्राधिकार समिति ने स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही बहुत ही जल्द मेडिकल कॉलेज में आई बैंक, स्किन बैंक एवं ब्लड बैंक की शुरुआत भी की जाएगी।