विकास यात्रा : 7 करोड़ 77 लाख रुपए से बनेगी रोजड़का और सेवरिया के बीच डामर सड़क, विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने लुनेरा गांव में आयोजित समारोह में रोजड़का से सेवरिया गांव तक 7.77 करोड़ में बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया।

विकास यात्रा : 7 करोड़ 77 लाख रुपए से बनेगी रोजड़का और सेवरिया के बीच डामर सड़क, विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
सड़क निर्माण के लिए काम शुरू करने से पहले जेसीबी मशीन का पूजन करते विधायक दिलीप मकवाना।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों को गति प्रदान करने का सिलसिला जारी है। इसी शृंखला में विधायक दिलीप मकवाना ने शुक्रवार को 7 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से बनने वाली डामर सड़क का भूमिपूजन किया। सड़क रोजड़का से सेवरिया गांव तक बनेगी।

भूमि पूजन समारोह लुनेरा में हुआ। यहां विधायक मकवाना ने महासंपर्क अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ताओं के साथ "टिफिन बैठक" में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के नौ साल की अतुलनीय उपलब्धियों पर चर्चा भी की। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया।

ये बने विकास कार्य के शुभारंभ के साक्षी

इस मौके पर पूर्व विधायक मथुरालाल डामर, जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर पाटीदार, विधानसभा विस्तारक हितेंद्र राजपुरोहित, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, प्रतिनिधि पवन जाट, गणेश मुनिया, नाथूलाल गामड़, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भारती पाटीदार, मंगला कुंवर देवड़ा, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रलाला जाट, मंडल अध्यक्ष राकेश बारिया, अशोक पंड्या, सरपंच रूपाखेड़ा सुनीता पाटीदार, संचालक राहुल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।