इंदौर : प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, छप्पन दुकानों पर पथराव का आरोप, एक पुलिसकर्मी घायल, देखें वीडिया...
नशे के कारोबार के विरोध में पलासिया थाने पर प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने गुरुवार रात को लाठीचार्ज कर दिया। कार्यकर्ताओं पर दुकानों पर पथराव का आरोप है।
नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर पलासिया थाने पर कर रहे थे प्रदर्शन, सड़क जामकर नारे भी लगाए
एसीएन टाइम्स @ इंदौर । नशे के कारोबार के खिलाफ गुरुवार रात को प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया है। प्रदर्शन पलासिया थाने पर हो रहा था। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कार्रवाई के विरोध में कार्यकर्ताओं ने भूखहड़ताल शुरू कर दी है।
#इंदौर में पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। मामला नशाखोरी का बताया जा रहा है। हालांकि वहां भाजपा और बजरंग दल के बीच किसी विवाद की भी बात सामने आ रही है।
— Journalist Parasram (@SahuParsram1) June 15, 2023
#Indore @bajrangdal @drnarottammisra pic.twitter.com/VKot36EeN4
जानकारी के अनुसार बजरंग दल कार्यकर्ता गुरुवार शाम को पलासिया थाने का घेराव करने करने पहुंचे। घेराव की वजह इलाके के पबों में देर रात तक नशाखोरी चलना बताया जा रहा है जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के चलते थाने पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रदर्शन के कारण यातायात व्यवस्था भी गड़बड़ा गई। इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं में कहा सुनी हो गई। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के विभागीय मंत्री राजेश बिजवे, बजरंग दल के तन्नु शर्मा सहित करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बस में अन्यत्र भेज दिया है।
भगदड़ के दौरान दुकानों पर पथराव, हेड कॉन्सटेबल घायल, भूख हड़ताल
आरोप है कि पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान उन्होंने न्यू पलासिया की तरफ से छप्पन दुकानों पर पथराव भी कर दिया। इसमें वहां तैनात हेड कॉन्स्टेबल संदीप सिंह के सिर में चोट आई। इससे उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पथराव में छप्पन दुकान पर कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। लाठीचार्ज से आक्रोशित बजरंग दल ने भूख ड़ताल शुरू कर दी है। उनका कहना है कि प्रदर्शन शातिपूर्ण तरीके से चल रहा था।
पहले शांतिपूर्ण धरने का कहा, फिर सड़कें जाम कर दी
डीसीपी धर्मेन्द्र भदौरिया ने मीडिया को बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे बजरंग दल ने प्रदर्शन की सूचना दी थी। उन्होंने कहा था कि हम पलासिया थाने पर शांतिपूर्ण तरीके प्रदर्शन कर अपनी बात रखेंगे। परंतु प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चौराहे के पास पहुंच गए और अचानक सड़क पर जाम लगा दिया। नारेबाजी की। एक घंटे तक सड़क जाम रहने से लोग परेशान हो रहे थे। पुलिस ने चेताया लेकिन वे नहीं माने जिससे बल प्रयोग कर सड़क खाली कराना पड़ी।