सुराणा : शहजाद की दुकानों, कलाम का शौचालय और दिनेश, हीरालाल व भीमराज की दीवारों पर चला बुल्डोजर, प्रशासन ने कहा- सौहार्द की हर बाधा ढहेगी
दो समुदायों के तनाव के कारण चर्चा में आए सुराणा गांव में अब शांति है। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा घरों के बाहर लिखा गया 'यह मकान बिकाऊ है' और 'हम पलायन कर रहे हैं' जैसे नारे मिटा दिए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एक्शन मोड में आए जिला प्रशासन ने कुछ ही घंटों में सुराणावासियों को भरोसा दिला दिया कि गांव के सौहार्द में किसी को भी बाधा नहीं बनने देंगे। तनाव की जड़ सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमणों पर बुल्डोजर तो चले ही, गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गांव में सीसीटीवी कैमरे भी लग गए हैं। एक दिन पुलिस चौकी भी स्थापित हो चुकी है। इससे जागे भरोसे के बाद ग्रामीणों ने घरों-दुकानों पर 'यह बिकाऊ है' और 'हम पलायन कर रहे हैं' जैसे नारे भी मिटा दिए।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का सुराणा गांव हिंदुओं द्वारा गांव से पलायन की चेतावनी के कारण सुर्खियों में आया था लेकिन अब वहां शांति है। प्रशासन ने भी दावा किया है कि गांव अब तनावमुक्त है। यह प्रशासन द्वारा दो समुदायों में उपजे तनाव को दूर करने के लिए की गई त्वरित कार्रवाई से संभव हो सका है। गांव में सरकारी जमीन पर किए गए तकरीबन 10 प्रमुख अतिक्रमणों को बुल्डोजर से ढहा दिया गया है।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गांव में शहजाद अली द्वारा सकरारी जमीन पर अतिक्रमण कर 6 दुकानें बना ली गईं थीं। इसी प्रकार अब्दुल कलाम नामक व्यक्ति ने भी अवैध कब्जा कर एक शौचालय का निर्माण कर लिया था। वहीं दिनेश, हीरालाल तथा भीमराज जाट द्वारा नाले के पास दीवारें बनाई जा रहीं थीं। इन सभी को प्रशासन के दल ने पुलिस की मौजूदगी में बुल्डोजर से ढहा दिया गया।कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में गांव में की गई कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर एम. एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, एसडीओपी संदीप निगवाल, तहसीलदार अनिता चकोटिया, बिलपांक थाना प्रभारी दीपक सेजवार मौजूद रहे।
तीन लोगों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत
सुराणा में शांति कायम रहे इसलिए प्रशासन और पुलिस द्वारा बुधवार को ग्रामीणों से किए गए वादे के अनुसार आपराधिक रिकॉर्ड वालों को जिलाबदर की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इसके लिए गांव के तीन व्यक्तियों के विरुद्ध जिलाबदर के लिए प्रतिवेदन थाना प्रभारी द्वारा जिला कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिए गए हैं। प्रतिवेदन परीक्षण के पश्चात कलेक्टर न्यायालय द्वारा इस पर शीघ्र ही जिलाबदर आदेश जारी होने की संभावना जताई जा रही है।
चौराहों और धार्मिक स्थलों पर लगे 13 सीसीटीवी कैमरे
सुरक्षा के लिहाज से सुराणा में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। यहां एसपी गौरव तिवारी द्वारा बुधवार को ही अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई गई थी। यहां एक एसआई, एक एएसआई सहित 13 का बल तैनात किया गया है। इसके अलावा गांव के प्रमुख चौराहों तथा धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
ग्रामीणों ने मिटाएं 'पलायन' और 'घर बिकाऊ है' के नारे
प्रशासन और पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ में शुरू की गई कार्रवाई और उठाए गए कदम के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने अपने घरों और दुकानों आदि पर लिखे गए 'यह बिकाऊ है' और 'हम पलायन कर रहे हैं' जैसे नारे खुद ही मिटा दिए। बता दें कि, गांव में दो समुदायों के बीच उपजे तनाव के चलते ही हिंदू समुदाय के लोगों ने ज्ञापन देने के साथ ही अपने-अपने घरों और दुकानों पर उक्त नारे लिख दिए थे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिस पर मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लेकर अधिकारियों से जवाब तलब किया।
अन्य खबरों के लिए.... www.acntimes.com ....पर क्लिक करें
|