राजस्थान में जन्मे मुनीश्वर नाथ मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तो मनिंदरसिंह मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने, 15 अन्य नियुक्तियां भी, देखें लिस्ट
देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में 17 न्यायाधीशों की नियुक्तियां की गई हैं। न्यायाधीशों की नियुक्ति के आदेश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जारी किए गए।
एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई। राजस्थान में जन्मे जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी को मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। वहीं एडवोकेट मनिंदरसिंह मप्र उच्च न्यायलय में न्यायाधीश बनाए गए हैं। इनके सहित देश के मद्रास, मध्यप्रदेश, उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के उच्च न्यायालयों में भी कुल 17 नई नियुक्तियां की गई हैं।