कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने की अपील; सीएम राइज विनोबा स्कूल को मिली उपलब्धि को अगले पायदान पर पहुंचाने लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें

रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल को मिली विश्व स्तरीय उपलब्धि को अगले पायदान पर पहुंचाना चाहते हैं तो कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप इस अपील पर गौर करें।

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने की अपील; सीएम राइज विनोबा स्कूल को मिली उपलब्धि को अगले पायदान पर पहुंचाने लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें
चेतन्य काश्यप, कैबिनेट मंत्री- मप्र शासन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल की विश्वस्तरीय उपलब्धि को अगले पायदान पर पहुंचाने के लिए अपील की है। उन्होंने सिर्फ रतलाम जिले ही नहीं बल्कि प्रदेशवासियों से भी कहा है कि इसके लिए वे ज्यादा से ज्यादा वोट करें। एक शासकीय विद्यालय को इसमें सफलता मिलने से अन्य विद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को भी बेहतर करने का हौसला मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के अनुसार यूएसए की संस्था T4 EUCATION द्वारा आयोजित श्रेष्ठता की प्रतियोगिता में रतलाम के सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकंडरी स्कूल को इनोवेसन (नवाचार) कैटेगरी में विश्व में चौथा स्थान हासिल हुआ है। टॉप-3 में पहुंचने के लिए विश्व के अन्य देशों के स्कूलों से मुकाबला है जिसमें सफलता अधिक से अधिक वोटिंग करने से ही हासिल होगी।

इतिहास रचने के अवसर रोज नहीं आते

काश्यप के अनुसार इतिहास रचने के अवसर रोज नहीं मिलते, इसलिए जब भी ऐसा अवसर आए तो हर स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए। मंत्री काश्यप ने उम्मीद जताई है कि रतलाम शहर सहित पूरे जिले ने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोट रूपी समिधा से आहुति दी है उसी प्रकार रतलाम ही नहीं पूरे देश को मिली उपलब्धि को आगे बढ़ाने में भी सहभागिता निभाएगा।

चंद घंटे ही शेष हैं इतिहास रचने के लिए लिए

बता दें कि, हमारे पास इतिहास रचने के लिए आज 28 जून (शुक्रवार) 2024 की रात 11.59 बजे तक का ही समय है।

  • वोट करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें।

https://vote.worldsbestschool.org/public-vote-2024/entry/1325

ऐसा करते ही ‘T4 EDUCATION’ का ‘worldsbestschool’ (वर्ल्ड बेस्ट स्कूल) पर ‘CM RISE VINOBA SCHOOL’ (सीएम राइज विनोबा स्कूल) का पेज खुल जाएगा। इस पेज पर ऊपर दाईं तरफ ‘VOTE NOW’ पर क्लिक करें।

अब एक विंडो (खिड़की) खुलेगी जिसमें कुछ बॉक्स नजर आएंगे। इनमें आप अपनी जानकारी दर्ज करें।

पहला बॉक्स (First Name) : यहां अपना पहला नाम लिखें जैसे- ‘Chetanya’

दूसरा बॉक्स (Last Name) : यहां अपना उपनाम (सरनेम) लिखें जैसे- ‘Kasyap’

तीसरा बॉक्स (Email) : यहां अपना ई-मेल एड्रेस लिखें जैसे-XYZ@GMAIL.COM

चौथा बॉक्स (Please select your country residence) : इस बॉक्स में तीर का निशान नजर आएगा। उस पर क्लिक करें और ‘INDIA’ चुनें

पाँचवां बॉक्स (Please select which of the following describe best your profession): इस बॉक्स में भी तीर के निशान पर क्लिक करें और अपना  ‘व्यवसाय’ चुनें

छठा बॉक्स Are you 18+ years old? (Please note, there is no age limit for voters) : इस बॉक्स में उम्र के दो ऑप्शन दिए हैं जिनमें से एक को चुनना है। यदि आप 18 साल से कम उम्र के हैं तो No, I’m under 18 years old’ सिलेक्ट करें। यदि आप 18 साल से अधिक उम्र के हैं तो Yes, I’m more than 18 years old’ सिलेक्ट करें।

सातवां बॉक्स (If you are +18 years old, you work within an education community, and you'd like to receive further communications from T4 Education, please confirm below) : इसमें दिए छोटे बॉक्स में टिक लगाएं। ऐसा करने से आपको T4 Education से जुड़ी जानकारियां आपको मिल सकेंगी।

सबसे नीचे (आखिर में) : ‘Vote’ पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपको *एक मैसेज नजर आएगा* (...कि अब आपको *ईमेल पर वेरिफाई* करना है)।

ध्यान रहे

अभी आपकी वोटिंग पूरी नहीं हुई है। अब आप अपना ई-मेल खोलें। world best school का मैसेज खोलें और ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें।

बधाई हो, आपकी वोटिंग कम्प्लीट हो चुकी है। आप रतलाम को मिली विश्वस्तरीय उपलब्धि को अगले पायदान पर ले जाने के सहभागी बन चुके हैं।