साहित्य जगत : आशीष दशोत्तर की कहानी ‘गिंडोले’ को मिलेगा 'कथा रंग' पुरस्कार, नई दिल्ली में 13 जुलाई को होंगे पुरस्कृत
युवा कहानीकार, लेखक एवं गीतकार अशीष दशोत्तर को 13 जुलाई को कथा रंग पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार उनकी कहानी गिंडोले के लिए दिया जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । युवा कथाकार आशीष दशोत्तर को कहानी का 'कथा रंग पुरस्कार-2023' प्रदान किया जाएगा। इसकी घोषणा कथा रंग पुरस्कार निर्णायक समिति द्वारा की गई है। पुरस्कार वितरण समारोह गाजियाबाद, नई दिल्ली में 13 जुलाई को वरिष्ठ कथाकारों की मौजूदगी में होगा।
कथा रंग द्वारा स्थापित इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को दशोत्तर ने लगातार दूसरे वर्ष प्राप्त किया है। इस वर्ष उनकी कहानी 'गिंडोले' को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह कहानी सामाजिक रिश्तों और सांप्रदायिक संदर्भों का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण प्रस्तुत करती है। अपने आसपास के परिवेश की मानसिकता में हो रहे बदलाव और संकीर्ण होती सोच को विश्लेषणात्मक ढंग से इसमें प्रस्तुत किया गया है।
विशेष सत्र भी होगा
कथा रंग के संयोजक आलोक यात्री ने बताया कि 13 जुलाई को आयोजित सम्मान समारोह में 'समकालीन कहानी की चुनौतियां' विषय पर एवं दिवंगत कथाकार से. रा. यात्री की कथा यात्रा पर विशेष सत्र होंगे। समारोह में वरिष्ठ कथाकार अब्दुल बिस्मिल्लाह, ममता कालिया, हरियश राय, गौरीनाथ, प्रियदर्शन, संजय सहाय, आबिद सुरती, विभूति नारायण राय, महेश दर्पण सहित वरिष्ठ साहित्यकारों का सान्निध्य रहेगा।