कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के स्वागत में रतलामवासियों ने बरसाया अपार प्रेम, खुली जीप में सवार होकर लिया जनता जनार्दन का आशीर्वाद
मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद चेतन्य काश्यप पहली बार रतलाम पहुंचे। इस मौके पर उनका स्वागत भव्य जुलूस निकाल कर किया गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के मंत्रिमण्डल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल होने के बाद रतलाम के लाड़ले विधायक एवं विकास पुरुष चेतन्य काश्यप का प्रथम नगर आगमन शुक्रवार को हुआ। इस मौके पर शहरवासियों ने पलक-पावड़े बिछाकर आत्मीय स्वागत किया। नगर प्रवेश से लेकर शहर में निकले स्वागत जुलूस में जगह-जगह उत्साह एवं उल्लास छाया रहा। शहरवासियों ने मंचों से पुष्पवर्षा की तो कई जगह वजनी हार पहनाकर समर्थकों ने स्वागत अभिनंदन किया। काश्यप ने पूरे रतलाम के प्रति आभार ज्ञापित किया।
कैबिनेट मंत्री काश्यप का रतलाम शहर की सीमा में प्रवेश करने पर सालाखेड़ी क्षेत्र से महू रोड फव्वारा चौक तक जगह-जगह स्वागत हुआ। इसके बाद वे श्री कालिका माता मंदिर पहुंचे और मातारानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट ने काश्यप का अभिनंदन किया। काश्यप इसके बाद नाहरपुरा पहुंचे और खुली जीप में सवार होकर स्वागत जुलूस में शामिल हुए। स्वागत जुलूस नाहरपुरा से प्रारम्भ होकर डालूमोदी बाजार, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, गणेश देवरी, धानमंडी पहुंचा।
इसके पश्चात रानीजी मंदिर से वाहन रैली के रूप में शहर सराय, महाराणा प्रताप चौक सैलाना बस स्टैण्ड से होते हुए श्री राम मंदिर, सज्जन मिल होते हुए भारत माता चौराहा अलकापुरी पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। मार्ग में काश्यप का जगह-जगह विभिन्न समाजजन, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, सेवाभावी, स्वयंसेवी संगठनों, भाजपा के जिला, मण्डल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने जोशीला स्वागत किया। जुलूस के मार्ग में जगह-जगह आकर्षक सजावट भी की गई। स्वागत जुलूस रात्रि में काश्यप के निवास पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
लोकसभा चुनाव में मप्र के 29 सीटों पर कमल खिलाकर पुनः बनाएंगे भाजपा सरकार
भारत माता चौराहा पर आयोजित सभा में काश्यप ने उपस्थितजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमण्डल में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाना रतलाम का सौभाग्य है। इससे रतलाम की जनता और कार्यकर्ताओं का गौरव बढ़ा है। आने वाले वर्षों में शहर के विकास को लेकर संकल्प पत्र को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की 29 सीटों पर कमल खिलाकर पुनः भाजपा सरकार बनाएंगे।
ये रहे मंचासीन
सभा के दौरान भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, जिलाध्यक्ष, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल सहित प्रदेश, जिला एवं मण्डल पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण मंचासीन रहे। संचालन जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने किया। आभार मण्डल अध्यक्ष ने माना।