भाजपा नेता और नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल के विरुद्ध केस दर्ज, शराब के नशे में पुलिसकर्मी को धमकाने व वाहन में तोड़-फोड़ का आरोप
रतलाम के स्टेशन रोड थाने पर भाजपा नेता एवं नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल के विरुद्ध पुलिसकर्मी से अभद्रता और शराब पीकर तोड़-फोड़ करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता दिनेश पोरवाल के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पोरवाल पर पुलिसकर्मियों को धमकाने और वाहनों पर पथराव कर तोड़-फोड़ करने का आरोप है। पुलिस ने भाजपा नेता का वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार 08 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक व्यक्ति पुलिस कर्मचारी से बदतमीजी करते हुए अपने हाथ में पत्थर उठाकर पास खड़े वाहन में तोड़-फोड़ करते नजर आ रहा था। ऐसा करने वाला कोई और नहीं भाजपा नेता और नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल हैं। इनके विरुद्ध डीडीनगर थाने के आरक्षक अजीतसिंह पिता दिलीपसिंह चौहान (38) निवासी पुलिस लाइन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह था मामला
चौहान ने रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 06 जुलाई 2024 को अजीत सिंह और सैनिक शादाब की ड्यूटी शाम 6.00 से रात 12.00 बजे तक चीता-04 पार्टी में सैलाना बस स्टैंड, हाट चौकी क्षैत्र पर थी। दोनों ड्यूटी के दौरान रात में भ्रमण कर सैलाना बस स्टैंड पर दुकानदारों को समय पर दुकानें बंद करवाने की समझाइश दे रहे थे। आरक्षक अजीत सिंह और सैनिक शादाब करीबन 11.35 बजे गायत्री टॉकीज रोड पहुंचे। यहां उन्होंने दिनेश पोरवाल को गायत्री टॉकीज के बोर्ड और गेट पर पत्थर फेंकते देखा। पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें टोका तो पोरवाल ने शराब के नशे में पुलिस कर्मचारियों से अभद्रता शुरू कर दी। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि ‘बुला तेरे एसपी को’। इस मामले को लेकर आरक्षक अजीत सिंह की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाने पर धारा 296, 132, 125, 324(4), 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।