भाजयुमो नेता की गुंडई : इस वीडियो में पिस्टल दिखाकर धमकाते दिख रहा व्यक्ति भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर है

टोल प्लाजा में पिस्टल लेकर घुसने और कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में भाजयुमो के रतलाम जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर और उसके 8 गुंडों के विरुद्ध बलवा, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला उपाध्यक्ष शुभम् गुर्जर की एक और गुंडई का मामला सामने आया है। गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह और उसके गुर्गे रतलाम जिले के चिकलिया टोल प्लाजा के मैनेजर को पिस्टल और लाठियां लेकर धमकाते नजर आ रहे हैं। बिलपांक थाना पुलिस ने गुर्जर सहित सहित सभी आरोपियों के विरुद्ध विभान्न धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना छह महीने पहले की है लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते आरोपियों के विरुद्ध अभी तक कार्रवाई नहीं हुई थी। आरोपी अभी भी फरार हैं।

जानकारी के अनुसार भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष और उसके गुर्गों की गुंडई का वीडियो एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को मिलने पर उन्होंने बिलपांक पुलिस से जानकारी तलब की। इतना ही नहीं, उनके निर्देश पर बिलपांक थाने पर टोल प्लाजा के मैनेजर राजेश पिता पंजाबराव रामदे निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) ने की शिकायत पर सरवड़ जमुनिया निवासी आरोपी शुभम गुर्जर, भाई राजवीर गुर्जर, आशीष शर्मा निवासी बिलपांक, गौरव गुर्जर निवासी जावरा, अर्जुन खारीवाल निवासी मुलथान, बंटी शर्मा निवासी दंतोड़िया, देवेंद्र सिंह निवासी झरखेड़ी व एक अन्य के विरुद्ध भादंवि की धारा 427, 294, 323, 452, 147, 148, 327, 506 एल 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। एसपी ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश बिलपांक पुलिस को दिए हैं। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

चैंबर में घुसे, कर्मचारियों से मारपीट की, धमकाया भी

टोल प्लाजा के मैनेजर राजेश रामदे के अनुसार अनुसार पहला मामला 18 अगस्त, 2023 की रात करीब 11.30 बजे का है। आरोपी शुभम् गुर्जर आठ गुंडों के साथ टोल प्लाजा पहुंचा। शुभम् के हाथ में पिस्टल जबकि अन्य गुंडों के हाथ में लाठियां थीं। आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच की। उसका कहना था कि मेरे आदमियों की गाड़ियां क्यों रोकते हो। इसके बाद वह टोल प्लाजा के कंट्रोल रूम में घुस गए और सहायक प्रबंधक सतीश शिरसाट, हेमंत भंडारी और महेंद्रसिंह राठौर सहित अन्य को पिस्टल दिखाकर धमकाया और चैंबर से बाहर निकाल मारपीट की। गुर्जर और उसके गुर्गों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी।

आए दिन करते थे गुंडई

टोल प्लाजा के मैनेजर रामदे के अनुसार 29 अगस्त, 2023 को दूसरी बार आरोपी शुभम् गुर्जर और आशीष शर्मा टोल प्लाजा पहुंचा था। उन्होंने धमकाया था कि यदि हमारी गाड़ी रोकी और इंट्री फीस ली तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। गुर्जर और उसके साथी आए दिन इसी प्रकार टोल प्लाजा पर पहुंच कर कर्मचारियों से विवाद करते थे। सभी घटनाओं को लेकर पुलिस थाने में लिखित आवेदन दिए थे लेकिन कार्रवाई नहीं हुआ।

वीडियो वायरल हुआ तो पद से हटा दिया

टोल प्लाजा पर पिस्टल लेकर गुंडागर्दी करने और मारपीट करने का वीडियो वायरल होने और केस दर्ज होने के बाद मंगलवार को आरोपी गुर्जर को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने गुर्जर को पद से हटाए जाने का पत्र सोशल मीडिया जारी कर इसकी जानकारी दी।

आखिर कौन बचा रहा था गुर्जर को

देश और प्रदेश ही नहीं, जिले और नगर में भी भाजपा की सरकार है। सत्तासीन भजापा के ही युवा संगठन भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष लगातार गुंडागर्दी करता रहा और शिकायतों के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि जिस घटना को लेकर 6 माह पूर्व ही लिखित शिकायत हुई थी और घटना के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए गए थे फिर भी आरोपियों के विरुद्ध बिलपांक पुलिस ने किसके कहने पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की थी।

यह सभी जानते हैं कि आरोपी शुभम् गुर्जर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के खास रहे हैं। माना जा रहा है कि गुर्जर के अब तक बचे रहने की वजह भी तत्कालीन विधायक का वरदहस्त होना रही है। जैसे ही रतलाम ग्रामीण विधानसभा की विधायकी अन्य के पास पहुंची तो 6 माह से दबे मामले की फाइल से धूल हट गई और केस दर्ज हो गई। राजनीति के जानकारों की मानें तो गुर्जर जैसे समर्थकों की कारगुजारियों के कारण ही विधानसभा चुनाव में मकवाना का टिकट कटा था। वे अब रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से टिकट हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं।