रतलाम की युवती ने BSF के जवान से रचाया फर्जी निकाह और ठग लिए साढ़े चार लाख रुपए, फेसबुक और शादी डॉट कॉम पर हुआ था परिचय

बीएसएफ के एक जवान ने पुलिस में रतलाम की लड़की द्वारा उससे फर्जी निकाह कर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है।

रतलाम की युवती ने BSF के जवान से रचाया फर्जी निकाह और ठग लिए साढ़े चार लाख रुपए, फेसबुक और शादी डॉट कॉम पर हुआ था परिचय
बीएसएफ जवाने से फर्जी निकाह के नाम पर धोखाधड़ी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम की एक युवती द्वारा बीएसएफ के जवान से फर्जी निकाह रचाकर करीब साढ़े चार लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दिल्ली में पदस्थ जवान ने मामले की शिकायत रतलाम के शहर औद्योगिक क्षेत्र थाने में दर्ज कराई है।

दिल्ली में पदस्थ बीएसएफ के जवान फैयाज खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें फैजान ने पुलिस को बताया कि इन्द्रानगर के पास विनोबा नगर की निवासी करिश्मा पिता निजामुद्दीन शेख नामक एक युवती ने उससे फर्जी निकाह रचाकर करीब साढ़े चार लाख रुपए खर्च करवा दिए। फैयाज ने बताया कि युवती ने इंदौर निवासी व्यक्ति से पूर्व से विवाहित होने के बाद भी उससे निकाह रचाया। पहले पति से उसकी एक लड़की भी है। फैयाज को इसका उससे हुए निकाह के करीब दो वर्ष बाद पता चला।

फेसबुक और शादी डॉट कॉम के माध्यम से हुआ था परिचय

फैयाज ने पुलिस को बताया कि करिश्मा से उसका परिचय 2020 में फेसबुक और शादी डॉट कॉम के माध्यम से हुआ था। इसके बाद दोनों में बातें होने लगीं जो प्यार में तब्दील हो गईं। फैयाज ने बुलाया तो करिश्मा एक बार दिल्ली भी पहुंच गई। इस दौरान फैयाज ने उस पर लगभग 50 हजार रुपए भी खर्च कर दिए। 17 जुलाई, 2020 को इंदौर के एक होटल में फैयाज व करिश्मा का निकाह हुआ। निकाह में करिश्मा की मां साजेदा बी, बहन मोना, भाई अमानुद्दीन और नानी फरीदा भी मौजूद रहे थे। निकाह की रस्में इंदौर के खजराना स्थित मदरसे के मौलाना यूसुफ रजा अदा कराईं थीं।

दिल्ली में रहने से करती थी टालमटोल

फैयाज ने बताया कि निकाह के बाद उसने जब भी करिश्मा को अपने साथ दिल्ली में रहने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगी। हालांकि वह उससे हर माह खर्च के लिए रुपए लेती रही। एक बार करिश्मा के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई तो फैयाज ने सुन ली। कॉल करने वाले ने अपना परिचय करिश्मा के पति के तौर पर दिया। पड़ताल करने पर वह करिश्मा का इंदौर निवासी पति निकला। दोनों का अब तक तलाक भी नहीं हुआ है।

जान से मारने की दी धमकी

फैयाज के अनुसार जब उसने सच्चाई जानने के लिए कॉल किया तो करिश्मा ने उसे जान से मारने की धमकी तक दी। यह भी कहा कि यदि वह रतलाम आया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। अपनी शिकायत की जांच के लिए फैयाज बुधवार को रतलाम पंहुचा। फैयाज ने पुलिस से मामले में धोखाधड़ी करने वाली युवती के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने फैयाज का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।