नशे के खिलाफ सीएम ले रहे थे वीसी, आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त नहीं पहुंची तो कलेक्टर ने काट दी एक दिन की सैलरी

जिला अबकारी विभाग की सहायक आयुक्त का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। मुख्यमंत्री की वीसी में गैरहाजिर रहने पर कलेक्टर ने यह सख्ती बरती।

नशे के खिलाफ सीएम ले रहे थे वीसी, आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त नहीं पहुंची तो कलेक्टर ने काट दी एक दिन की सैलरी
आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त का एक दिन का वेतन काटा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले का आबकारी विभाग कितनी मुस्तैद है इसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली। नशे के खिलाफ कार्रवाई के मामले में औपचारिकताओं तक सीमित विभाग की सहायक आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी नदारद रहीं। इससे नाराज कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश प्रशासनिक और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ ही सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नशे के कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की ताकीद भी की। बैठक में स्थानीय एनआईसी कक्ष में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे लेकिन आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव उपस्थित नहीं हुईं।

यह भी पढ़ें... नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करें, अवैध गतिविधियों की जानकारी देने वालों को पुरस्कृत करें : मुख्यमंत्री चौहान

चूंकि सीएम शराब सहित सभी प्रकार के मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर संबोधित कर रहे थे, इस लिहाज से आबकारी विभाग के अफसरों का होना जरूरी था। बावजूद विभाग की सहायक आयुक्त श्रीवास्तव वीसी में शामिल नहीं हुईं। कलेक्टर सूर्यवंशी ने इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

कागजी खानापूर्ति तक सीमित है कार्रवाई

गौरतलब है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है लेकिन आबकारी विभाग की कार्रवाई कागजी खानापूर्ति तक ही सीमित नजर आती है। जिस अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग को अंकुश लगाना चाहिए, उसके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर अपने पाइंट्स बढ़ाती है। बता दें कि- मुख्यमंत्री के नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के निर्देश के बाद ही अन्य जिलों में कार्रवाई भी शुरू हो गई।