सत्य साईं विद्या विहार स्कूल की मनमानी पर कलेक्टर ने चलाया सख्ती का डंडा तो प्रबंधन लौटाने लगा अभिभावकों से वसूला गया विलंब शुल्क
कलेक्टर की सख्ती के बाद रतलाम के सत्य साईं विद्या विहार स्कूल ने अभिभावकों से वसूला गया विलंब शुल्क लौटाना शुरू कर दिया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार की सख्ती का असर निजी स्कूलों की मनमानी पर नजर आने लगा है। शहर के सत्य साईं विद्या विहार स्कूल के प्रबंधन ने अभिभावकों से वसूला गया विलंब शुल्क लौटाना शुरू कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा ने बताया कि सत्य साईं विद्या विहार स्कूल द्वारा फीस देरी से जमा करान वालों से 25 रुपए प्रति दिन के हिसाब से विलंब शुल्क लिया जा रहा था। अभिभावकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की। मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय को नोटिस जारी किया। इसमें विलंब शुल्क वसूलने का आदेश निरस्त कर अभिभावकों से वसूली गई राशि लौटाने की हिदायत दी। इसका असर होते ही मनमानी पर उतारू स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को विलंब शुल्क लौटाना शुरू कर दिया है। इसके लिए अभिभावकों ने कलेक्टर लाक्षाकार के प्रति आभार ज्ञापित किया है।