किसान के भेष में यूरिया लेने पहुंचे कर्मचारी, ज्यादा कीमत वसूली तो तीन दुकानदारों के खिलाफ दर्ज करा दी FIR

यूरिया के ज्यादा वसूलने की शिकायत पर कलेक्टर ने कर्मचारियों को किसान के भेष में खाद की दुकान भेजा। ज्यादा रुपए वसूलने पर दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी।

किसान के भेष में यूरिया लेने पहुंचे कर्मचारी, ज्यादा कीमत वसूली तो तीन दुकानदारों के खिलाफ दर्ज करा दी FIR

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शासन और प्रशासन की सख्ती के बाद भी कतिपय व्यापारी कालाबाजीर करने से बाज नहीं आ रहे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इसकी जांच के लिए कर्मचारियों को किसान के भेस में खाद-बीज की दुकान भेजा। उनके ज्यादा कीमत वसूले जाने पर तीन दुकानदारों के खिलाएफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी।

जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जावरा में तीन दुकानों पर शासकीय कर्मचारी किसानों के भेष में उर्वरक खरीदने पहुंचे। उन्होंने पाया कि दुकानदार निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत ले रहे हैं।

45 किलोग्राम के यूरिया कट्टे को भागीरथ बंसीलाल द्वारा 350 रुपए में बेचा जा रहा था। वहीं विमल जैन चपड़ोद एग्रो एजेंसी तथा कमल चपड़ोद किसान बीज भंडार में उसी के 450 रुपए वसूली जा रहे थे। अधिक मूल्य लेने पर दुकानदारों के विरुद्ध प्रशासन ने कार्यवाही की है।

पंचनामा बनाया और सील कर दी दुकान

प्रशासन की टीम ने ज्यादा कीमत वसूलने वाले दुकानदारों का पंचनामा बनाया गया। साथ ही दुकानें भी सील कर दी। तीनों व्यापारियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। तहसीलदार जावरा के अनुसार दो दुकानों पर कोटवार तथा एक दुकान पर होमगार्ड सैनिक को किसान के भेष भेजा गया था।

नहीं सुधरे तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में समस्त उर्वरक विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित कीमत पर ही यूरिया तथा अन्य उर्वरकों किसानों को बेचें। यदि ज्यादा राशि वसूली जाती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।