स्वास्थ्य सुविधा में इजाफा : किसान परिवार के बेटे डॉ. अजय पाटीदार ENT विशेषज्ञ के रूप में जिला अस्पताल में देंगे सेवाएं, रतलाम से पहले धार में थे पदस्थ

रतलाम जिला अस्पताल को एक और डॉक्टर मिल गया है। धार से डॉ. अजय पाटीदार को रतलाम स्थानांतरित किया गया है। डॉ. पाटीदार यहां प्रथम श्रेणी ईएनटी विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं देंगे।

स्वास्थ्य सुविधा में इजाफा : किसान परिवार के बेटे डॉ. अजय पाटीदार ENT विशेषज्ञ के रूप में जिला अस्पताल में देंगे सेवाएं, रतलाम से पहले धार में थे पदस्थ
डॉ. अजय पाटीदार, ईएनटी विशेषज्ञ, जिला अस्पताल- रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिले की स्वास्थ सुविधाओं में इजाफा होने के साथ ही जिले का नाम रोशन हुआ है। जिल के छोटे से गांव बाजनखेड़ा से निकलकर प्रथम श्रेणी विशेषज्ञ बने डॉ. अजय पाटीदार का जिला चिकित्सालय रतलाम में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवा देंगे।

डॉ. अजय पाटीदार जिले के बाजनखेड़ा गांव के किसान परिवार से हैं। पिता कैलाश पाटीदार भी किसान हैं। धार से स्थानांतरण होकर जिला चिकित्सालय रतलाम में सेवा देना प्रारंभ किया है। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष और समाजसेवी मोहनलाल मुरलीवाला, अधिवक्ता सांवलिया पाटीदार व समाजजन ने उन्हें बधाई दी है।