Breaking News : चाट व्यवसायी ईश्वरलाल हत्याकांड का षड्यंत्रकारी विराज सोनी पुलिस के हत्थे चढ़ा ! 5 हजार रुपए का घोषित है इनाम

चाट व्यवसायी ईश्वरलाल कसेरा हत्याकांड के षड्यंत्रकारी आरोपी विराज सोनी के पुलिस की गिरफ्त में आने खबर है। हालांकि अभी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित है।

Breaking News : चाट व्यवसायी ईश्वरलाल हत्याकांड का षड्यंत्रकारी विराज सोनी पुलिस के हत्थे चढ़ा ! 5 हजार रुपए का घोषित है इनाम
आरोपी विराज सोनी एवं दिवंगत चाट व्यवसायी ईश्वरलाल कसेरा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चाट व्यवसायी ईश्वरलाल कसेरा हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी विराज सोनी के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। लक्की शर्मा भी भी फरार है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार माणक चौक पुलिस को मंगलवार देर शाम आरोपी विराज सोनी को पकड़ने में सफलता मिल गई है। हालांकि, अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।  विराज चाट व्यवसायी ईश्वरलाल हत्याकांड में षड्यंत्र करने का आरोपी है। वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। इसके अलावा एक अन्य आरोपी लक्की शर्मा भी तभी से फरार है। दोनों की गिरफ्तारी पर सात दिन पूर्व एसपी बहुगुणा ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

बता दें कि, 19 जून की रात को देवेश राठौड़ निवासी कल्याण नगर, सोनू उर्फ सुनील, देवेश उर्फ छोटू, लक्की उर्फ काना व शिवम परमार और उनके साथियों ने फ्री चाट खिलाने से मना करने पर चांदनीचौक में चाट का ठेला लगाने वाले ईश्वरलाल कसेरा और उनके पुत्र यश कसेरा पर हमला कर दिया था। आरोपियों ने प्लास्टिक के पाइप, लाठियों व पत्थरों से जानलेवा हमला किया था। आरोपियों ने चाट व्यवसायियों से रंगदारी भी मांगी थी। हमले में गंभीर घायल ईश्वरलाल कसेरा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां दस दिन बाद उनकी मौत हो गई थी।

गिरफ्तार आरोपियों के बयान पर बने थे आरोपी

(आरोपी लक्की शर्मा)

गौरतलब है कि पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कसेरा परिवार इससे संतुष्ट नहीं था। परिवार ने मामले हमले और हत्याकांड के षड्यंत्र में विरोज सोनी और लक्की शर्मा निवासी कल्याण नगर के शामिल होने का भी आरोप लगाया था।

घटनास्थल पर शव रखकर किया था प्रदर्शन

चाट व्यवसायी के परिजन और कसारा समाज दोनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटनास्थल पर ही ईश्वरलाल कसेरा का शव रखकर प्रदर्शन किया था। मामले में पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की। उनके बयान के आधार पर हत्या के आपराधिक षड्यंत्र में आरोपी विराज सोनी व लक्की शर्मा के शामिल होने की पुष्टि हो गई। इससे दोनों को हत्याकांड का आरोपी बनाया गया। माणक चौक पुलिस तभी से दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।