अपराधियों में पुलिस का खौफ और आमजन का भरोसा बढ़ाने पर रहेगा जोर, मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जारी रहेगी कार्रवाई- SP राहुल कुमार लोढ़ा
रतलाम जिले के 53वें एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपनी प्राथमिकताएं भी साझा की।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बुरहानपुर से स्थानांतरित होकर आए आईपीएस राहुल कुमार लोढ़ा ने बुधवार दोपहर रतलाम जिले के 53वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने मीडिया से अपनी प्राथमिकता साझा की। उन्होंने कहा कि उनका जोर अपराधियों में पुलिस का खौफ और आमजन का भरोसा पुलिस पर बढ़ाने पर होगा। पुलिस जनता के बीच नजर आएगी। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। एसपी ने अपने कार्यालय का निरीक्षण भी किया और एडिशनल एसपी से जानकारियां भी लीं।
एसपी लोढ़ा दोपहर करीब 3:00 बजे रतलाम पहुंचे। उन्होंने एसपी कार्यालय एडिशनल एसपी खाखा से एसपी का पदभार ग्रहण किया। नवागत एसपी लोढ़ा ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में बेसिक पुलिसिंग मजबूत करना होगी। जिले के ज्वलंत मुद्दों की जानकारी लेकर बेहतर काम करने का प्रयास रहेगा। पुलिस का कार्य भी एक सर्विस प्रोवाइडर की ही तरह है। इसलिए उनका प्रयास रहेगा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी आम जनता को बेहतर से बेहतर सर्विस दें।
सड़कों पर नजर आएगी पुलिस
लोढ़ा ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में एनआईए और एटीएस की कार्रवाई की जानकारी भी ली है। ऐसे मामलों में पूरी सक्रियता और सतर्कता बरती जाएगी। गुंडे, बदमाशों और अपराधियों में पुलिस का खौफ कायम हो ऐसे प्रयास रहेंगे। इसके साथ ही आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना भी प्राथमिकता होगी, इसके लिए जो भी जरूरी होगा किया जाएगा। पुलिस और जनता का संपर्क बढ़ाने और सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी नजर आए, इस पर भी जोर होगा। रतलाम में पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत एसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों से जिले से संबंधित जानकारी ली।