हापुखेड़ी में बनेगी नगर विकास योजना, रतलाम विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक हुआ निर्णय
रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा रतलाम के हापुखेड़ी में नगर विकास की योजना तैयार की जाएगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्राधिकरण द्वारा ग्राम हापुखेड़ी में नगर विकास योजना तैयार किए जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।
शहर के सौंदर्यीकरण तथा विस्तारीकरण को मध्य नजर शहर हित में ग्राम हापुखेड़ी क्षेत्र को तीन भागों में विभाजित करते हुए शहर विकास योजना तैयार की जाएगी। तीनों भागों का रकबा क्रमशः 161 हेक्टेयर 176 हेक्टेयर तथा 85 हेक्टेयर होगा। बैठक में साड़ी क्लस्टर निर्माण योजना के संबंध में भी जानकारी दी गई जिसके लिए भूमि चिन्हांकन की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी हेतु प्राप्त निविदा दर की पुष्टि संचालक मंडल द्वारा की गई।
ये निर्णय भी हुए
कालिका विहार में रिक्त भूखंडों के व्यायन हेतु की गई कार्रवाई की पुष्टि तथा योगी विहार में स्थित आवास एवं व्यवसायिक उपयोग हेतु आरक्षित भूखंड के व्ययन हेतु प्राप्त उच्चतम बीड की स्वीकृति की पुष्टि भी संचालक मंडल की बैठक में की गई।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में अपर कलेक्टर एम. एल. आर्य, जिला पंचायत की मुख्य अधिकारी, प्राधिकरण के सीईओ संजीव पांडेय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पी. के. गोगादे, प्राधिकरण के सहायक वर्ग-3 राजेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे।