शांति के दुश्मन ! ये हैं जावरा की फिजा बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपी, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर किया राउंडअप, विधायक पांडेय की अपील भी सुनें...

जावरा में मंदिर प्रांगण में गोवंश के अवशेष डालने के मामले में सलमान और शाकिर नाम के दो युवकों को राउंडअप किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय और पुलिस द्वारा सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

शांति के दुश्मन ! ये हैं जावरा की फिजा बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपी, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर किया राउंडअप, विधायक पांडेय की अपील भी सुनें...
जावरा की शांत फिजा खराब करने का प्रयास करने वाले आरोपी शाकिर और सलमान।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जावरा शहर की शांत फिजा बिगाड़ने का प्रयास करने दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। दोनों के मकानों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चलाया गया है। पुलिस प्रशासन और विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

जावरा शहर पुलिस के अनुसार शुक्रवार को फरियादी गौरवपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 02.00 बजे से 03.00 बजे के दौरान जागनाथ महादेव मंदिर के प्रांगण कोई गोवंश के अवशेष फेंक कर चला गया है। गोवंश के अवशेष में गणेश जी प्रतिमा के सामने कुछ दूरी पर फेंके गए। ऐसा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने एवं पूजा-अर्चना स्थल को अपवित्र करने के उद्देश्य से किया गया है। इस पर जावरा शहर थाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भादंवि की धारा 295, 295(क), 153(क) भादंवि, मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 9, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11डी में प्रकरण प्रंजीबद्ध किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों के की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर संदग्ध सलमान पिता मोहम्मद मेवाती (24) निवासी मेवातीपुरा जावरा एवं शाकिर पिता शाहिद कुरैशी (19) निवासी जेल रोड जावरा को राउण्डअप कर बारीकी से पूछताछ की जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस बल

जावरा शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तत्काल निरंतर भ्रमण व जनता से शांति बनाने रखने की अपील की जा रही है। पुलिस ने सभी समुदाय के लोगों से भी अपील की गई है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। एहतियात के तौर पर जावरा शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने भी वीडियो संदेश जारी कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

यह भी देखें... यह निंदनीय है : मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिलने पर हिंदू संगठनों का हंगामा, दो आरोपी हिरासत में, दोनों के घरों पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो...

एसीएन टाइम्स की अपील

देश की हृदय स्थली मध्यप्रदेश में भी रतलाम हमेशा से शांति का टापू रहा है। कुछ शरारती तत्वों से यह शांति देखी नहीं जाती। इसलिए वे इसे भंग करने का कुत्सित प्रयास कर लेते हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रयास किया जाता है और जावरा की घटना को लेकर भी वे काफी मुस्तैद हैं। एसीएन टाइम्स की भी यही अपील है कि कतिपय शरारती तत्वों की कोशिशों से प्रभावित होकर किसी प्रकार की अप्रिय प्रतिक्रिया देकर शांति को भंग करने के असामाजिक तत्वों के प्रयासों को बल नहीं दें। यह देश, राज्य, जिला, शहर और समाज हम सभी का है, इसकी बेहतरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी भी है।