एक्शन में प्रशासन : औद्योगिक इकाइयों और कारखानों के निरीक्षण के लिए कलेक्टर बाथम ने गठित किए दल, 7 दिन में देना होगी जांच रिपोर्ट
रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने जिले के उद्योगों और कारखानों के निरीक्षण के लिए जांच दलों का गठन किया है। इन्हें सात दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की डेडलाइन दी गई है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में संचालित एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में पंजीकृत औद्योगिक इकाइयों और कारखाने की सघन जांच के लिए कलेक्टर राजेश बाथम ने संयुक्त जांच दलों का गठन किया है। इन दलों में प्रशानिक अधिकारी के अलावा पुलिस और उद्योग विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार ये जांच दल यह देखेंगे कि औद्योगिक इकाई द्वारा उत्पादन के लिए अनुज्ञप्ति एवं अन्य आवश्यक अनापत्तियां प्राप्त की गई हैं या नहीं। और प्राप्त अनापत्तियों के अनुसार उत्पादन किया जा रहा है अथवा नहीं। ऐसे पंजीकृत समस्त औद्योगिक इकाइयों का संचालक निर्धारित मापदंडों, नियम व निर्देश के अनुसार किया जा रहा है अथवा नहीं। जांच दल आगामी सात दिवस की अवधि में विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
दलों में इन अधिकारियों को किया शामिल
रतलाम शहर अनुविभाग : एसडीएम अनिल भाना के साथ सहयोगियों के रूप में तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, सीएसपी तथा सहायक प्रबंधक नीरज वरकड़े शामिल हैं।
रतलाम ग्रामीण अनुविभाग : एसडीएम विवेक सोनकर के साथ सहयोगियों के रूप में तहसीलदार पिंकी साठे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा सहायक प्रबंधक दीपिका ठाकुर शामिल हैं।
जावरा अनुविभाग : एसडीएम त्रिलोकचंद गौड़ तथा उनके सहयोगियों के रूप में तहसीलदार संदीप इवने, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा सहायक प्रबंधक अंजलि मोरी सम्मिलित हैं।
सैलाना अनुविभाग : एसडीएम मनीष जैन तथा सहयोगी के रूप में तहसीलदार कैलाश कन्नौज, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा सहायक प्रबंधक विजेंद्र आचार्य सम्मिलित हैं।
आलोट अनुविभाग : एसडीएम सुनील जायसवाल के अलावा उनके सहयोगियों के रूप में तहसीलदार सोनम भगत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा सहायक प्रबंधक सौरभ पांडेय शामिल हैं।