सराहनीय कदम : MSME मंत्री चेतन्य काश्यप के सहयोग से दिव्यांग को मिली थी मोटराइज्ड ट्राइसिकल, निधन हुआ तो परिजन ने लौटा दी ताकि दूसरे जरूरतमंद को मिल सके

एक दिव्यांग का निधन हो जाने पर उसके परिजन ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के सहयोग से मिली मोटराइज्ड ट्राइसिकल लौटा कर सराहनीय कार्य किया। यह ट्राइसिकल अन्य जरूरमंद को प्रदान की गई।

सराहनीय कदम : MSME मंत्री चेतन्य काश्यप के सहयोग से दिव्यांग को मिली थी मोटराइज्ड ट्राइसिकल, निधन हुआ तो परिजन ने लौटा दी ताकि दूसरे जरूरतमंद को मिल सके
दिव्यांग का निधन होने पर लौटाई गई मोटराइज्ड ट्राइसिकल से दूसरे जरूरतमंड की राह हुई आसान।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्राप्त होने की खुशी तो सभी को महसूस होती है लेकिन देने में जो खुशी होती है उसकी बात ही कुछ और है। ऐसी ही सद्प्रेरणा गुरुवार को देखने को मिली। एक दिव्यांग का निधन होने पर उसके परिजन ने एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयास से मिली मोटराइज्ड ट्राइसिकल लौटा दी ताकि उसका उपयोग अन्य जरूरतमंद कर सके। वही मोटराइज्ड ट्राइसिकल जब दूसरे जरूरतमंद को मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

शहर के दो मुंह की बावड़ी क्षेत्र निवासी कैलाश गहलोत को एमएसएमई मंत्री काश्यप के सहयोग से इसी साल अक्टूबर में दिव्यांगजन शिविर के दौरान मोटराइज्ड ट्राइसिकल मिली थी। परिवार से अलग अकेले रहने वाले कैलाश को प्रतिदिन भोजन भी मंत्री काश्यप द्वारा जरूरतमंदों को पहुंचाए जाने वाली टिफिन के माध्यम से ही प्राप्त होता था। गत 2 नवंबर को अवस्थता के चलते कैलाश का स्वर्गवास हो गया। उसके परिवारजन को पता था कि मंत्री काश्यप ने उसे मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की थी, इसलिए उन्होंने एक स्वीकृति पत्र के साथ उक्त ट्राइसिकल लौटाते हुए किसी अन्य जरूरतमंद को दिए जाने की इच्छा जताई।

दूसरे जरूरतमंद को प्रदान की ट्राइसिकल

रोगी कल्याण समिति के सदस्य हेमंत राहोरी ने सामाजिक न्याय विभाग से संपर्क किया और मोटराइज्ड ट्राइसिकल लौटाए जाने की जानकारी दी। इसके बाद शुरू हुई ऐसे जरूरमंद की तलाश जिसकी मुश्किलें आसान हो सकें। विभाग ने तलाश की और सूचीबद्ध दिव्यांग महुड़ी का माल, तहसील रावटी निवासी दशरथ पिता दुबलिया का चयन किया। सारी औपचारिकताएं पूरी कर उक्त ट्राइसिकल मंत्री काश्यप के कार्यालय में दिव्यांग दशरथ को प्रदान की गई। इस दौरान समाजसेवी मुकेश जैन, रोगी कल्याण समिति सदस्य राहोरी, ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा एवं सामाजिक न्याय विभाग की संध्या शर्मा आदि मौजूद रहे।