दीनदयाल नगर पुलिस ने 72 घंटे में कर दिया व्यापारी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार व 1 फरार

रतलाम शहर में दिनदहाड़े आंख में मिर्च का पाउडर डालकर अनाज के व्यापारी को लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी गिरफ्त से दूर है।

दीनदयाल नगर पुलिस ने 72 घंटे में कर दिया व्यापारी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार व 1 फरार
लूट का पर्दाफाश।

30 जून को पटेल कॉलोनी के व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर की थी लूट

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के दीनदयाल नगर क्षेत्र में हुई अनाज व्यापारी से लूट का पर्दाफाश पुलिस ने 72 घंटे के भीतर ही कर दिया। वारदात में शामिल 4 में से तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि एक अभी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों से करीब 36 हजार रुपए नकद और वारदात में उपयोग की गई बाइक भी जब्त की गई है।

दीनदयालनगर थाना क्षेत्र की पटेल कॉलोनी के अनाज व्यापारी को 30 जून को दोपहर करीब 03.00 से 04.30 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने गेहूं बेचने के बहाने से गेहुँ का नमूना दिखाने की बात कही। बदमाशों ने गेहूं के नमूने के बजाय लाल मिर्च का पाउडर व्यापारी मूलचंद जैन की आँखों में डालकर उनके पास रखा गल्ला लूट कर ले गए थे। गल्ले में 40 से 50 हजार रुपए होने की जानकारी व्यापारी ने पुलिस को दी थी। मामले में दीनदयाल नगर थाने में धारा 392 भादवि में दर्ज किया गया था। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10,000 रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। 

दीनदयाल नगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले व संदिग्धों से पूछताछ की। फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटे गए 36 हजार रुपए जब्त किए।

ये हुए गिरफ्तार

  • अल्ताफ पिता अकरम खान (20), निवासी ईश्वर नगर, रतलाम।
  • अश्बाब उर्फ अफरोज पिता अय्यूब खान (20), निवासी जय भारत नगर, रतलाम।
  • गोलू उर्फ केजार पिता इमरान खान (20), निवासी न्यू काजीपुरा मेन रोड, रतलाम।

ये अब भी फरार

  • मतीन पिता शेहजाद, निवासी रामरहीम नगर, रतलाम।

 यह सामान हुआ जब्त

  • घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल (चेसिस नम्बर MBLHAW125NHA34739 )
  • आरोपी अल्ताफ के कब्जे से 11,500/- रुपये, अश्बाब उर्फ अफरोज से 12,400/- रुपये व गोलू उर्फ केजार से 12,100/- रुपये और घटना में उपयोग किया गया मिर्ची पाउडर सहित कुल 36000/- रुपये जब्त हुए।
  • स्टील का गल्ला।