नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण भाजपा सरकार की बड़ी सफलता- सोनू गेहलोत

नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को रतलाम में भाजपा की बैठक हुई जिसमें नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी सोनू गेहलोत एवं पंचायत चुनाव प्रभारी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया सहित अन्य ने मार्गदर्शन दिया।

नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण भाजपा सरकार की बड़ी सफलता- सोनू गेहलोत
भजपा की बैठक को संबोधित करते नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी सोनू गेहलोत।

भाजपा ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की रणनीति पर काम करना शुरू किया, बैठक में हुआ विचार मंथन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव का रास्ता साफ होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी जिला इकाई की चुनावी तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय रंगोली सभागृह में सम्पन्न हुई। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी उज्जैन नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सोनू गेहलोत ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि- नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण भाजपा सरकार की बड़ी सफलता है।

चुनाव जिला प्रभारी गेहलोत ने कहा कि जब पिछली नगर निगम परिषद का कार्यकाल पूरा हुआ तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस चाहती तो 2019 नवम्बर-दिसम्बर में नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न हो सकते थे। कांग्रेस सत्ता के विकेन्द्रीकरण के बजाय केन्द्रीयकरण में विश्वास करती है। इसलिए नगरीय निकाय के चुनाव से दूरी बनाई। 2020 में जब प्रदेश में हमारी सरकार बनी तब कोविड महामारी तेजी से फैल रही थी। ऐसे में शिवराज सरकार ने चुनाव से ज्यादा महत्व प्रदेश के नागरिकों की जान की सुरक्षा को दिया।

कोविड महामारी के नियंत्रण में आने के बाद जब प्रदेश सरकार ने स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव कराने की ओर कदम बढ़ाए तो कांग्रेस को नागवार गुजरा। कांग्रेस ने चुनाव टालने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण को लेकर एक के बाद एक कई याचिकाएं दायर की। हमारे मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने विधि सलाहकारों को सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष ओबीसी आरक्षण बहाल करने के लिए अपना पक्ष मजबूती से रखा। अंततः सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा सरकार की दलीलों को गंभीरता से सुना एवं ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव की अनुमति प्रदान की।

कार्यकर्ताओं ने हमें विधायक एवं सांसद बनाया, कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने की जिम्मेदारी हमारी- सिसौदिया

बैठक में पंचायत निर्वाचन के भाजपा जिला प्रभारी मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि सामने बैठे कार्यकर्ताओं ने अपने अथक परिश्रम, पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता एवं समर्पण भाव से पार्टी के पक्ष में काम करके प्रदेश में हम जैसे कार्यकर्ताओं को विधायक एवं सांसद बनाया। आज पार्टी के ऐसे कार्यकर्ताओं का चुनाव अगले कुछ हफ्तों में सम्पन्न होने जा रहा है। ऐसे में मंच पर बैठे मुझ जैसे विधायकों एवं सांसदों का फर्ज और दायित्व बनता है कि हम अपने कार्यकर्ताओं को नगरीय निकाय तथा पंचायत में उचित सम्मान दिलाने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर ना छोड़ें।

सारे कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रतिद्वंद्वी का करें मुकाबला

सिसौदिया ने कहा कि हर चुनाव में एक स्थान के लिए कई कार्यकर्ता पार्टी की उम्मीदवारी के प्रयास करते हैं लेकिन चुनाव किसी एक कार्यकर्ता को ही लड़ना होता है। ऐसे में पार्टी द्वारा अधिकृत उम्मीदवार को जिताने के लिए सारे कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने प्रतिद्वंदी का मुकाबला करते हैं। पार्टी अनुशासन ही हमारी पहचान है जो हमें अन्य राजनैतिक दलों से अलग करती है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले नगरीय निकाय तथा पंचायत चुनाव में रतलाम जिला भारतीय जनता पार्टी को सफलता के शिखर पर स्थापित करने में हमारे कार्यकर्ता हमेशा की तरह कामयाब होंगे।

शिवराज ने कांग्रेस की ओबीसी विरोधी मानसिकता को धराशायी किया- काश्यप

रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा आने वाले नगरीय निकाय तथा पंचायत चुनाव हमारे लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं। ऐसा इसलिए कि ओबीसी आरक्षण के नाम पर कांग्रेस चुनाव की राह में लगातार रोड़े अटकाती रही। वहीं हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानूनी रूप से कांग्रेस पर विजय हासिल करते हुए कांग्रेस की ओबीसी विरोधी मानसिकता को धराशायी कर प्रदेश में ओबीसी वर्ग को अपना हक दिलवाया।

प्रत्येक बूथ पर कम से कम 51 फीसदी वोट प्राप्त करने का है लक्ष्य- डॉ. पांडेय

जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांण्डेय ने कहा कि पार्टी ने संगठन स्तर पर अपने आप को प्रदेश मे बूथ विस्तारक योजना के बलबूते पर जिस मजबूती के साथ घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है उससे कांग्रेस बुरी तरह बौखलाई हुई है। हमारे संगठनात्मक ढांचे की मजबूती से कांग्रेस के अंदर व्याप्त डर पिछले दिनों कांग्रेस के कमलनाथ के भाषण में भी परिलक्षित हुआ। हमने अपने संगठन को बूथ तक पन्ना समितियों के माध्यम से मजबूती से खड़ा करके प्रत्येक बूथ पर कम से कम 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है।

30 मई से 15 जून तक चलेगा ‘8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम

पार्टी द्वारा प्रदेश भर में 30 मई से 15 जून तक ‘‘8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम‘‘ चलाया जाएगा। इसके लिए जिला भाजपा द्वारा गठित समिति की घोषणा कार्यक्रम के जिला प्रभारी महेश सोनी ने की। जिला मीडिया प्रभारी अरुण राव ने बताया प्रारंभ में अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए। बाद में अतिथियों सहित ग्रामीण विधायक ने संबोधित किया। स्वागत भाषण भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया। जिला महामंत्री व पूर्व विधायक संगीता चारेल भी मंचासीन रहीं। संचालन और आभार प्रदर्शन भाजपा के जिला महामंत्रियों ने किया।