रतलाम : स्वीमिंग पूल में डूबने से बालक की मौत के मामले में नगर निगम के 6 लापरवाह कर्मचारी निलंबित, कलेक्टर के आदेश पर आयुक्त ने की कार्रवाई
रतलाम शहर के नगर निगम के स्वामित्व के तरण ताल में बच्चे की डूबने से मौत के मामले में नगर निगम के 6 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। मामले में लापरवाह कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने निगम आयुक्त को दिए थे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम के स्वामित्व के स्व. कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल में तैरते समय डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत के मामले में नगर निगम के 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने की।
गत 28 मई की शाम करीब पांच बजे नौ वर्षीय मयंक बैरागी की कुशाभाऊ ठाकरे तरण ताल में तैरते समय दुर्घटनावश मौत हो गई थी। इस मामले में कलेक्टर सूर्यवंशी ने निगम आयुक्त झारिया को लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके चलते आयुक्त ने निगम के 6 कर्मचारियों को प्रथमदृष्टया जिम्मेदार मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की है। कर्मचारियों को उत्तरदायित्व एवं वस्तुस्थिति की जांच पूरी होने तक उनको कार्य से बंद किया गया है।
आयुक्त झारिया के अनुसार तरणताल पर सुरक्षा की दृष्टि से स्वीमिंग के लिए नियुक्त कर्मचारियों की लापरवाही के चलते नगर निगम प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। इसके चलते ही कर्मचारियों को बंद किया गया है।
कर्मचारी जिन पर कार्रवाई की गई
- योगेंद्र अधिकारी (इंचार्ज)
- वीरेंद्रसिंह डोडिया
- अंकित पुरोहित
- मनोज झंझोट
- राकेश लालावत
- प्रमोद चुटकुले