रतलाम में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 29 मई को और योग-ध्यान शिविर 5 से 12 जून तक लगेगा, जरूरतमंदों को दवाइयां भी निःशुल्क मिलेंगी

सर्व ब्राह्मण महासभा और डॉ. अरुण पुरोहित मित्र मंडल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं योग-ध्यान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें डॉ. पुरोहित सहित अन्य निःशुल्क सेवाएं देंगे।

रतलाम में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 29 मई को और योग-ध्यान शिविर 5 से 12 जून तक लगेगा, जरूरतमंदों को दवाइयां भी निःशुल्क मिलेंगी
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।

एसीएन टाइम्स @  रतलाम । डॉ. अरुण पुरोहित मित्र मंडल एवं सर्व ब्राहम्ण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व योग प्राणायम एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 29 मई को न्यू रोड स्थित ई.एन.टी. डायग्नोस्टिक सेंटर पर होगा। जबकि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से 12 जून तक योग और ध्यान शिविर राजेंद्र नगर स्थित सुभेदार आई.एम.ए. हाल में लगेगा।

डॉ. अरुण पुरोहित ने बताया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सुबह 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक होगा। इसके लिए सुबह 9 बजे से पंजीयन किया जाएगा। परीक्षण के दौरान जरूरमतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी। नि:शुल्क श्रवण परीक्षण ऑडियोलॉजिस्ट प्रणव पुरोहित करेंगे। आवश्यकता अनुसार श्रवण यंत्र का परीक्षण भी किया जाएगा। शिविर में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण पुरोहित और डॉ. प्रज्ञा पुरोहित पुरोहित भी सेवाएं देंगे।

डॉ. पुरोहित ने बताया कि 5 से 12 जून तक होने वाले योग एवं ध्यान शिविर के लिए पंजीयन 28 मई से न्यू रोड स्थित ई.एन.टी. डायग्नोस्टिक सेंटर पर होगा। पंजीयन सुबह 11.00 से दोपहर 1.00 बजे तक होगा। शिविर में डॉ. गणेश राव (ऋषिकेश) के मार्गदर्शन में योगा इंस्टीटयूट मुंबई से प्रशिक्षित डॉ. प्रज्ञा पुरोहित नि:शुल्क योग प्रशिक्षण देंगे।

बता दें कि- डॉ. अरुण पुरोहित मित्र मंडल एवं सर्व ब्राहम्ण महासभा इससे पूर्व 74 नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर चुके हैं। यह उनका 75वां स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हो रहा है।.