JSSG मेन की अनूठी मानव सेवा : आपके घर में कोई बीमार है तो परेशान न हों, आपको यहां निःशुल्क मिलेंगे जरूरी चिकित्सा उपकरण
रतलाम के जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप में ने जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधा शुरू की है। इसके तहत जरूरतमंदों को चिकित्सा उपकरण उपयोग हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। सुविधा का शुभारंभ गत दिवस किया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रॉयल द्वारा राष्ट्रीय फेडरेशन के स्थापना दिवस के मौके पर मानव सेवा के उद्देश्य से नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण वितरण केंद्र का शुभारम्भ किया गया है। यह सुविधा रतलाम जिला चिकित्सालय के रोटरी आहार केंद्र पर शुरू की गई है।
जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रॉयल रतलाम द्वारा शुरू की गई चिकित्सा उपकरण की सेवा में राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य जयवंत कोठारी व फेडरेशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव कोठारी ने शुभारंभ किया। इन उपकरणों को नि:शुल्क सभी समाज के जरूरतमंदों को उपयोग के लिए प्रदान किया जाएगा। उपयोग के बाद ये लौटाने होंगे। यह सेवा निरंतर चलती रहेगी।
ये उपकरण मिलेंगे नि:शुल्क
व्हील चेयर, वॉकर, फोल्डिंग वेस्टर्न शीट, एयर बेड, भाप मशीन, हrटिंग मशीन, मेडिकल बेड, 24x7 नर्सिग सुविधा, रिवॉल्विंग बेड, स्टील स्पायरो मीटर, बीपी मशीन सहित अन्य मेडिकल उपकरण।
आयोजन में ये रहे मौजूद
उद्घाटन कार्यक्रम में JSSG मेन के अध्यक्ष अजय गोखरू, पूर्व अध्यक्ष राजेश रांका, समाजसेवी गोविंद काकानी, जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रॉयल रतलाम के अध्यक्ष अक्षय संघवी, चेयरमैन नमन नवलक्खा, उपाध्यक्ष प्रयास नागोरी, शिवम मूणत, सचिव अनूप सकलेचा, हर्षवर्धन मूणत व अन्य पदाधिकारी और दंपती सपत्नीक उपस्थित रहे।