कॉलेज कैम्पस में दाखिल होते ही याद आ गए पुराने दिन, कोई क्लास रूम में खो गया तो कोई दोस्तों के साथ बिताए पलों में

  श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय रतलाम में पूर्व विद्यार्थी जुटे। इस दौरान उनका स्वागत किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

कॉलेज कैम्पस में दाखिल होते ही याद आ गए पुराने दिन, कोई क्लास रूम में खो गया तो कोई दोस्तों के साथ बिताए पलों में
श्री योगींद्र सागर कॉलेज में जुटे पूर्व विद्यार्थी।

श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय रतलाम में जुटे पूर्व विद्यार्थियों का टीका लगाकर और गुलाब देकर किया स्वागत

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । वर्षों बाद कॉलेज कैंपस में लौटे तो बहुत कुछ बदला हुआ सा नजर आया। कई शिक्षक भी नए दिखे। अगर कुछ नहीं बदला था तो कॉलेज की पढ़ाई का माहौल और प्रबंधन का विद्यार्थियों के प्रति स्नेह। इसलिए जैसे ही क्लास रूम में दाखिल हुए तो कोई पुराने दिनों में हुई पढ़ाई में खो गया तो कोई तब दोस्तों के साथ की गई धमा-चौकड़ी में। उस दौर के साथी जब एक-दूसरे से मिले तो भावुक होना स्वाभाविक था।

यह नजारा था श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय रतलाम का। यहां एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत टीका लगाकर और गुलाब देकर किया। आयोजन का शुभारंभ वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा और वरदान शर्मा ने पूर्व छात्रों से दीप प्रज्वलन करवा कर किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम हुए। सभी पूर्व विद्यार्थियों ने हर गतिविधि का खूब आनंद लिया। सभी पूर्व छात्रों ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपनी कामयाबी और महाविद्यालय के योगदान को लेकर विचार साझा किए। कार्यक्रम में आए पूर्व छात्र अपने दोस्तों के साथ परिसर में घूमे और कॉलेज के दिनों की यादें ताजा की। सभी ने सेल्फी भी ली।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद त्रिवेदी ने इस मौके पर कहा कि हर साल विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करने के बाद देश-विदेश में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व विद्यार्थी सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, उसी प्रकार मौजूदा विद्यार्थी भी प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे, यह कामना पूरा महाविद्यालय प्रबंधन करता है।