मुस्लिम समाज को राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की मुख्यधारा से जोड़कर शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी- शाहिद कुरैशी

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का जिला संयोजक बनाए जाने पर रतलाम में मुस्लिम समाज द्वारा शाहिद कुरैशी का साफा बांध कर सम्मान किया गया।

मुस्लिम समाज को राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की मुख्यधारा से जोड़कर शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी- शाहिद कुरैशी
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के नव नियुक्ति जिला संयोजक शाहिद कुरैशी का सम्मान किया गया।

शाहिद कुरैशी राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक बने,  बनने पर शाहिद कुरैशी का इस्तकबाल

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक पद पर शाहिद कुरैशी को नियुक्ति किया गया है। मुस्लिम समाज द्वारा नव नियुक्त जिला संयोजक का स्वागत किया गया। इस मौके पर कुरैशी ने कहा कि मुस्लिम समाज को मंच की मुख्यधारा से जोड़कर शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।

शेख वजीर मित्र मंडल द्वारा सेवा मंडल चौराहे पर स्वागत समारोह आयोजित किया। इसमें नव नियुक्ति जिला संयोजक शाहिद कुरैशी का साफा बांधकर और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मान के प्रतिउत्तर में शाहिद कुरैशी ने उद्बोधन में कहा कि हमारी जवाबदारी हैं कि मुस्लिम समाज को मंच की मुख्यधारा से जोडक़र शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। कुरैशी ने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जन-जन तक फायदा पहुंचाने की वे भरपूर कोशिश करेंगे।

आयोजन में रहे उपस्थित

अमन कुरैशी ने बताया समारोह में पूर्व अंजूमन अध्यक्ष सईद कुरैशी, पूर्व पार्षद मोहम्मद सलीम मेव,  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के शेख अजहरउद्दीन, हमीद खान, शब्बीर भाई, इमरानुउदीन, फिरोज खान, जाहिर भाई, फिरोज बाबा, अकबर कुरैशी  सोहनलाल जाटव, शंकर, मंसूर शैरानी, आरिफ कुरैशी, हुसैन भाई, बशीर कुरैशी, रशीद कुरैशी, शाहिद, छुट्टन, गुरुमुख शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन शेख अजहरुद्दीन ने किया। आभार हमीद खान ने माना। दी।