राजस्थान के जोधपुर की मुमुक्ष शिवानी भण्डारी का रतलाम में हुआ अभिनंदन, साधुमार्गी जैन संघ 18 सितंबर को नवकार मंत्र के 11 लाख जाप 

राजस्थान के जोधपुर की शिवानी भंडारी 5 नवंबर को उदयपुर में आचार्य श्री रामेश की मौजूदगी में दीक्षा लेंगी। उनका रतलाम आगमन पर अभिनंदन किया गया।

राजस्थान के जोधपुर की मुमुक्ष शिवानी भण्डारी का रतलाम में हुआ अभिनंदन, साधुमार्गी जैन संघ 18 सितंबर को नवकार मंत्र के 11 लाख जाप 
मुमुक्षु शिवानी भंडारी का अभिनंदन करते रतलाम जैन श्रीसंघ के पदाधिकारी व सदस्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आज शासन दीपक सुमित मुनीजी व महासतियों के दर्शन के लिए रतलाम पहुंची मुमुक्षु शिवानी सुपुत्री मंजू-नरेन्द्र भण्डारी (जोधपुर, राजस्थान) का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन रतलाम श्रीसंघ द्वारा किया गया। शिवानी भंडारी की दीक्षा 5 नवंबर को आचार्य श्री रामेेश के सान्निध्य में उदयपुर (राजस्थान) में सम्पन्न होगी।

मुमुक्षु शिवानी का अभिनंदन व बहुमान संघ अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया ,मंत्री दशरथ बाफना, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल सेठिया, मदनलाल कटारिया, महेन्द्र गादिया, चन्दन पिरोदिया, कपूर कोठारी, अतुल बाफना, सुमित कटारिया, प्रकाश नांदेचा, श्रेणिक मांडोत, प्रकाश कोठारी, राजेश सियार, महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रकांता पिरोदिया, सरोज पिरोदिया, पुष्पा सेठिया, पंकज मूणत आदि ने किया।

परमेष्ठी संस्त्व 18 सितंबर को

समाजसेवी महेंद्र गादिया ने बताया रतलाम में त्याग तपस्या चल रही है। इसमें हर्ष-मनीष कटारिया के 24 उपवास की तपस्या चल रही है। गादिया के अनुसार परमेष्ठी संस्त्व का आयोजन 18 सितंबर को सुबह 7 से 11 बजे तक 1 मंत्र, 1 धुन, लय, समय पर एकसाथ 1111 श्रावक-श्राविकाओं द्वारा 11 लाख नवकार मंत्र का जाप भी किया जाएगा। पंच परमेष्ठी की 10 माला की आराधना 5 सामायिक के साथ समता शीतल बाग पर श्री सुमीत मुनीजी मसा आदि ठाणा के सान्निध्य में होंगे।