रतलाम : जिले में 8 दिन में 8 नगरीय निकाय के लिए 817 नामांकन हुए दाखिल, 431 तो आखिरी दिन ही जमा हो गए

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिले में 8 दिन नाम निर्देशन पत्र लेने का काम चला। इस दौरान कुल 817 नामांकन दाखिल हुए।

रतलाम : जिले में 8 दिन में 8 नगरीय निकाय के लिए 817 नामांकन हुए दाखिल, 431 तो आखिरी दिन ही जमा हो गए
नगरीय निकाय चुनाव।

11 जून को शुरू हुई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया, 18 जून को हुई संपन्न

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नाम निर्देश फॉर्म जमा कराने की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई। 8 दिन में कुल 817 नामांकन दाखिल हुए जिनमें से 431 तो सिर्फ शनिवार को ही जमा हुए। रतलाम नगर निगम के लिए पार्षद पद के लिए 228 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को जिले के 8 नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए कुल 431 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। इनमें  नगर पालिका परिषद जावरा के पार्षद पद के लिए 75, नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 33, नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 11, नगर परिषद पिपलौदा के पार्षद पद के लिए 27 लोगों ने आवेदन किया। इसी तरह नगर परिषद ताल के पार्षद पद के लिए 48, नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 31, नगर परिषद धामनोद के पार्षद पद के लिए 43, नगर निगम रतलाम के महापौर पद के लिए 09 एवं पार्षद पद के लिए 154 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत हुए।

बता दें कि नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 11 जून को शुरू हुई थी जो 18 जून तक चली। इस दौरान  जिले के आठ निकायों के लिए कुल 817 नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए। इनमें  नगर पालिका परिषद जावरा के पार्षद पद के लिए 120, नगर परिषद आलोट के पार्षद पद के लिए 100, नगर परिषद बड़ावदा के पार्षद पद के लिए 66 दावेदारों ने नामंकन दाखिल किया। नगर परिषद पिपलौदा के पार्षद पद के लिए आऴेदन करने वाले 68, नगर परिषद ताल के पार्षद पद के लिए 80, नगर परिषद नामली के पार्षद पद के लिए 83, नगर परिषद धामनोद के पार्षद पद के लिए 59, नगर निगम रतलाम के महापौर पद के लिए 13 एवं पार्षद पद के लिए 228 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।