केरल में फिर कोरोना : कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने कहा- चिंता की बात नहीं, जानें- नए वेरिएंट के लक्षण
केरल में कोराना का नया वेरिएंट मिलने से सरकार अलर्ट है। यह सब वेरिएंट है जिसका एक 79 वर्षीय महिला की RT-PCR जांच के दौरान पता चला था।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । कोराना के नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं। हाल ही में देश के केरल में इसका नया वेरिएंट JN.1 सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि चिंता की बात नहीं है।
जान के अनुसार केरल में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 (Coronavirus Sub-variant JN.1) के सामने का आने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है। नया वेरिएंट BA.2.86 का वंशज बताया जा रहा है। इसे पिरोला स्ट्रेन के तौर पर भी जाना जाता है। पहला मामला सामने आते ही सरकार अलर्ट हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की नियमित निगरानी के दौरान नया मामला सामने आया है। ।CMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बहल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम में 79 वर्षीय महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के लक्षण पाए जाने पर RT-PCR जांच कराई गई थी। इसमें विगत 8 दिसंबर को नए वेरिएंट का पता चला था। उक्त महिला अब कोरोना से उबर चुकी है।
7 महीने के बाद बढ़े मामले
INSACOG प्रमुख एन. के. अरोड़ा का कहना है कि भारत द्वारा निगरानी रखी जा रही है। इसके चलते अब तक किसी अस्पताल में किसी मरीज के भर्ती होने अथवा किसी को गंभीर बीमारी होने की जानकारी नहीं हैं। NIMA के कोविड टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष राजीव जयदेवन के अनुसार भारत में 7 महीने के अंतराल के बाद मामले बढ़े हैं। केरल में लोगों के कोविड होने की खबरें मिली हैं लेकिन चिंताजनक स्थिति नहीं पाई गई है।
क्या हैं नए वेरिएंट के लक्षण
लंदन स्कूल ऑफ हाईजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट का संक्रमण होने पर मरीज थकान, बुखार, नाक बहना, सिरदर्द से पीड़ित हो सकता है। इसके सूंघने की क्षमता में कमी आ सकती है और स्टमक क्रैंप्स तथा डायरिया की शिकायत भी हो सकती है। इसके अलावा बहुत ज़्यादा खांसी भी संभव है।
ऐसे करें बचाव
विशेषज्ञों का कहना है कि इस वेरिएंट को लेकर ज्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। ऐसा इसलिए कि यह एक सब वेरिएंट है। इससे बचने के लिए भी सफाई पर ध्यान महत्वपूर्ण है। इसके अलावा मास्क पहने, मुंह और नाक को ढंक कर रखें। इसका लक्षण दिखने पर जांच अवश्य करवाएं। इसके साथ ही खुद को सबसे अलग कर लें ताकि इसका संक्रमण किसी अन्य को नहीं फैले।
नए वेरिएंट के को लेकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा प्रदेश में मिला कोविड-19 के नए वेरिएंट JN.1 एक सब वेरिएंट है, इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। यह यह कुछ महीने पहले तब मिला था जब सिंगापुर एयपोर्ट पर भारतीय यात्रियों जांच की गई थी।