दिल्ली चुनाव और ज्योतिष ! मिथुन में वक्री मंगल ने धनु वाली भाजपा का किया ‘मंगल’, कांग्रेस उड़ी हवा में, मेष वाली ‘आप’ हारी दंगल, न्यायाधीश शनि की भूमिका भी जानें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आने की भविष्यवाणी रतलाम निवासी ख्यात ज्योतिषी प्रो. अज़हर हाशमी ने 19 दिन पहले ही कर दी थी। अब उन्हीं से इस चुनाव और ज्योतिषीय घटनाओं के तालमेल के बारे में भी जानते हैं।

सच हुई ज्योतिषी प्रो. अज़हर हाशमी द्वारा 19 दिन पूर्व की गई भविष्यवाणी
नीरज कुमार शुक्ला
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दिल्ली विधानसभा चुनाव चौंकाने वाले साबित हुए। यहां भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है। इसके उलट सत्ताधारी धल आम आदमी पार्टी (AAP) हाफ हो गई जबकि कांग्रेस पूरी तरह साफ। इसके साथ ही ख्यात ज्योतिषी प्रो. अज़हर हाशमी द्वारा की गई भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है जो उन्होंने मंगल के मिथुन राशि में वक्री होने पर आज से 19 दिन पहले ही कर दी थी।
भूमिपुत्र कहे जाने वाले मंगल ने 21 जनवरी 2025 की सुबह 08 बजकर 04 मिनट पर मिथुन राशि में उल्टा (वक्री) चलना शुरू किया था। इसी घटना को लेकर ख्यात जोतिषी प्रो. अज़हर हाशमी ने विस्तृत भविष्यवाणी की थी। उनकी यह भविष्यवाणी दैनिक समाचार पत्र ‘पत्रिका’ एवं ‘नवभारत’ में 22 जनवरी 2025 के अंक में प्रकाशित हुई थी। प्रो. हाशमी ने अपनी भविष्यवाणी में मंगल के वक्री होने के विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभावों का जिक्र किया था।
उन्होंने इसे मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए बेहतर बताया था वहीं आगामी दिनों में प्राकृतिक आपदा, विस्फोट की घटनाएं और दुर्घटनाओं आदि में वृद्धि की बात भी कही थी। एक तरफ अमेरिका में बाढ़ तो दूसरी तरफ भीषण आग की घटना, प्रयागराज में भी एक कैंप में आग लगने की घटना हुई, अफवाह के चलते भगदड़ में कई जानें भी चली गईं। मिथुन राशि का तत्व वायु है और अफवाह भी हवा की तरह चलती है। मंगल अग्नि तत्व प्रधान है और वायु के संपर्क में आने से अग्नि को बल मिलता है और वह भड़कती है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पहले ही दे दिया था संकेत
प्रो. अज़हर हाशमी ने आज से लगभग 19 दिन पूर्व ही मंगल के मिथुन राशि में वक्री होने का प्रभाव दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी व्यापक रूप से पड़ने का स्पष्ट संकेत दिया था। उन्होंने इस चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आने की भविष्यवाणी की थी। शनिवार को आए परिणाम ने उनकी भविष्यवाणी की पुष्टि कर दी है। यहां भाजपा 27 साल बाद 70 में से 48 सीटें फतह कर सरकार बनाने जा रही है। इसके उलट तीन बार से सरकार बना रही आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटें ही मिली हैं। कांग्रेस सहित अन्य को दिल्ली की जानता ने हवा में ही उड़ा दिया है।
(प्रो. अज़हर हाशमी- ज्योतिषी, कवि, साहित्यकार, समालोचक,)
दिल्ली चुनाव और ज्योतिषीय तालमेल
दिल्ली चुनाव और ज्योतिष के तालमेल को समझने के लिए एसीएन टाइम्स ने प्रो. हाशमी से चर्चा की तो उन्होंने इसकी अलग ढंग से व्याख्या की। उन्होंने बताया कि- वैसे तो कांग्रेस की राशि वायु तत्व प्रधान ‘मिथुन’ है किंतु वर्तमान में मंगल इस राशि में वक्री हैं। इसलिए दिल्ली का चुनाव परिणाम कांग्रेस के बिल्कुल ही प्रतिकूल रहा और वह वायु (हवा) में उड़ गई। आम आदमी पार्टी की बात करें तो इसकी राशि मेष है जिसके स्वामी मंगल हैं। चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित हुआ है। मंगल और शनि प्रधान मकर राशि में आने पर आने पर उच्च के होते हैं और तब दोनों में दोंनों ग्रमों में समभाव होता है। इसके उलट अन्य स्थितियों में दोनों के बीच शत्रुता का भाव रहता है। परिणाम वाला दिन शनिवार शनिदेव का है। ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कर्मफलदाता, न्यायाधीश और कलियुग का दंडाधिकारी माना जाता है। आम आदमी पार्टी को मिली हार न्यायाधीश शनि द्वारा उसकी पिछली गलतियों के लिए दी गई सजा मानी जा सकती है।
अंक ज्योतिष के अनुसार भी देखें
अंक ज्योतिष के जानकार हाशमी के अनुसार चुनाव परिणाम 08.02.2025 को घोषित हुआ। 8 के अंक के स्वामी भी शनि है यानी कलियुग के न्यायाधीश का अंक। वहीं यदि इस तारीख का मूलांक निकालें तो वह 1 होता है जिसके स्वामी सूर्य हैं। सूर्य की मंगल और गुरु से मित्रता है जबकि शनि से शत्रुता। चूंकि शनि न्यायाधीश हैं इसलिए वे सूर्य के मित्र ग्रह गुरु की राशि धनु (भाजपा) के पक्ष में तो उसकी लंबी तपस्या का फल दिया किंतु सूर्य के ही दूसरे मित्र ग्रह मंगल से संबंधित राशि मेष वाली आम आदमी पार्टी को उसके पिछले क्रिया-कलापों की सजा भी दे दी।