मोस्ट ट्रेंडिंग न्यूज : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देकर मारने का प्रयास ! देखें पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो
अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊ इब्राहिम को पाकिस्तान के कराची में जहर देकर मारने के प्रयास की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे लेकर पाकिस्तानी पत्रकार का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
एसीएन टाइम्स @ डेस्क । सोशल मीडिया पर एक खबर काफी ट्रेंड कर रही है। खबर है दुनिया के कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम (#DawoodIbrahim) को जहर देकर मारने के प्रयास की। बताया जा रहा है कि दाउद को पाकिस्तान के कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
— Arzoo Kazmi|आरज़ू काज़मी | آرزو کاظمی | ????????✒️???????? (@Arzookazmi30) December 17, 2023
डी-कंपनी के प्रमुख और भारत के भगोड़े दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की खबरें प्रायः आती रहती हैं लेकिन पाकिस्तान द्वारा हर बार इसे नकार दिया जाता है। पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के समधी दाऊद की तलाश भारत सहित दुनियाभर को है। इस बीच एक खबर आई है कि पाकिस्तान में किसी अज्ञात व्यक्ति ने दाऊद इब्राहिम को जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया है। इसे लेकर एक्स हैंडल पर साढ़े 6 हजार से भी ज्यादा पोस्ट ट्रेंड हो रही हैं। इन पोस्टों में एक वीडियो को भी लिंक किया गया है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी का है जो एक्स हैंडल के साथ यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर दाऊद को जहर दिए जाने की बात सामने आई है। इसके अनुसार दाऊद की हालत काफी नाजुक है। काज़मी के अनुसार इस खबर के बाद से ही पाकिस्तान में ट्विटर, गूगल और इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
दाऊद से जुड़ी यह खबर भी देखें... Underworld don Dawood Ibrahim is hospitalized in Karachi Pakistan amid rumors of his poisoning
इवेंट की तरह सेलिब्रेट कर अपुष्ट खबर को
खबर अपुष्ट है लेकिन दाऊद से जुड़ी किसी भी खबर को जानने को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्सुक्तता है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह भी लिखा है कि पाकिस्तान से जल्दी ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। वहीं कुछ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नाम का उल्लेख करते हुए दाऊद को जहर देने की अपुष्ट खबर को भी किसी इवेंट की तरह सेलिब्रेट किया है। एक ने तो लिखा है कि दाऊद इब्राहिम अपने घर में बेहोश पाया गया है। एक व्यक्ति ने तो अज्ञात व्यक्ति को धन्यवाद तक दे दिया जिसने कथित तौर पर दाऊद को 72 हूरों के पास पहुंचने का बंदोबस्त किया है।
किसी भी स्तर पर नहीं हुई पुष्टि
दाऊद को जहर देने की खबर की पुष्टि अभी तक किसी भी स्तर पर नहीं हो सकी है। पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी ने भी अपने वीडियो में खबर की पुष्टि नहीं होने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि जिसे पुष्टि करना है उससे पूछने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि दाल में कुछ न कुछ तो काला जरूर है। ऐसा नहीं होता तो इंटरनेट जैसी सेवा ठप नहीं होती। यह मामला उस समय आया है जब पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अदनान अहमद उर्फ अबू हंजला और अन्य वांटेड आतंकवादी मारे गए हैं। खबर अपुष्ट होने के कारण ही माना जा रहा है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है।
कौन है दाऊद इब्राहिम
1993 के मुंबई विस्फोटों की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में दाऊद इब्राहिम की कथित संलिप्तता सामने आई थी। दाऊद इब्राहिम ने देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में अपने नेटवर्क के माध्यम से 2008 में 26/11 हमले कराए थे। मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करने का भी आरोप है। इसके कारण उसे भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया गया था। भारत द्वारा पाकिस्तान के समक्ष कई बार दाऊद के कराची में मौजूद होने के सबूत पेश किए जा चुके हैं लेकिन वह लगातार इस बात से इनकार करता रहा है।