सबसे बड़ी कार्रवाई : रतलाम से महाराष्ट्र पहुंच रहा MDMA ड्रग्स !, 3 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, SIT होगी गठित

रतलाम पुलिस ने चार अंतराज्यीय तस्करों को 3 करोड रुपए के एमडीएमए ड्रग्स और डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थ रतलाम से मुंबई ले जाया जा रहा था। एसपी ने एसआईटी गठित करने की बात कही है।

सबसे बड़ी कार्रवाई : रतलाम से महाराष्ट्र पहुंच रहा MDMA ड्रग्स !, 3 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, SIT होगी गठित
मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ चार अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ताल थाना पुलिस ने पति-पत्नी सहि 4 अंतरराज्यीय तस्करों को 3 किलो MDMA ड्रग्स और 1 किलो 898 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ 3 करोड़ रुपए से अधिक का है। तस्करों द्वारा ड्रग्स रतलाम से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। इतनी जिमें पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में MDMA जब्त किया गया है।

यह जानकारी एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान एएसपी राकेश कुमार खाखा भी मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि एनडीपीएस से जुड़े अपराधों पर रोक लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एनडीपीएस हेल्पलाइन शुरू की गई है। इसके बेहतर परिणाम आ रहे हैं। एसपी के अनुसार 03 अक्टूबर 2024 को मुखबिर से अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप का सप्लाई होने की सूचना मिली थी।

आईपीएस अमित कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक दिनेश राठौड़ एवं पुलिस बल द्वारा नाकाबंद और जांच की गई। इस दौरान खालवाकलां चौकी क्षेत्रांतर्गत नागदा-ताल रोड पर दूधतलाई फंटा यात्री प्रतीक्षालय पर चार संदिग्ध आरोपी नजर आए। तलाशी लेने पर उनके पास अलग-अलग बैग में 03 किलो एमडीएमए ड्रग्स व 01 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा जब्त हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 3 करोड़ 5 हजार रुपए है। अतः सभी आरोपियों को धारा 8/22, 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सबा उर्फ फखरुन्निशा पति नदीम शेख (26), मो. नदीम पिता मो. आरिफ शेख (27) दोनों निवासी म. नं. 201 फेस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नवी मुम्बई, सुल्तान एहमद पिता अलीजरार पाशा (27) निवासी म. नं. 401 रसीद कम्पाउंड थाना मुमरा मुम्बई एवं सलमान मोहम्मद पिता इकबाल खान (23) निवासी म. न. 54 गली नम्बर, 01 कुरला थाना कुरला नवी मुम्बई बताए। सभी को अवैध मा। के कब्जे से  जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।

27 से 30 लाख रुपए मिले थे आरोपियों को

एसपी ने बताया कि आरोपी मुंबई से रतलाम ट्रेन से आए थे और मादक पदार्थ लेकर वापस मुंबई लौटने वाले थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उन्हें 27 से 30 लाख रुपए दिए गए थे। हालांकि अभी उनके पास से रुपए जब्त नहीं हुए हैं। अतः यह जांच की जा रही है कि उन्हें रुपए किसके द्वारा और किसे देने के लिए दिए गए थे। वे मादक पदार्थ किससे लेकर किसे देने वाले थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 5 दिन का रिमांड मांगा गया है। इनसे पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है। 

मुंबई पुलिस से भी किया संपर्क

एसपी ने बताया कि मामले में मुंबई की लोकल पुलिस से संपर्क किया गया है। पुलिस के माध्यम से यह पता किया जा रहा है कि इनका नाम और पता गलत तो नहीं है। इसके साथ ही आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है। आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी पता किया जा रहा है। 

इन्हें मिलेगा 10 हजार का इनाम

कार्रवाई में ताल थाना प्रभारी निरीक्षक पतिराम डावरे, खालवाकलां पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश राठौड़, सहायक उप निरीक्षक आर. सी. भम्भोरिया, मदनसिंह डोडिया, प्रधान आरक्षक कमल सिंह, आरक्षक विश्वेन्द्र, सोहन परिहार, देवेन्द्र कायस्थ, प्रिया ठाकुर, राहुल पाटीदार, ईश्वर धाकड़, हरिशंकर, सैनिक नेपाल सिंह एवं सायबर सेल रतलाम के प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मतसिंह, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास का सराहनीय योगदान रहा। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।