सराफा बाजार में आत्महत्या ! छाजेड़ मार्केट में 17 वर्षीय किशोर ने लगाई फांसी, आत्महत्या करने से पहले मोबाइल पर किसी से विवाद भी हुआ था

रतलाम के सराफा बाजार स्थित छाजेड़ मार्केट में अपने काका के साथ रह रहे 17 वर्षीय एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच कर रही है।

सराफा बाजार में आत्महत्या ! छाजेड़ मार्केट में 17 वर्षीय किशोर ने लगाई फांसी, आत्महत्या करने से पहले मोबाइल पर किसी से विवाद भी हुआ था
रतलाम के सराफा बाजार स्थित छाजेड़ मार्केट में 17 साल के किशोर ने फांसी लगाकर जान दी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के रतलाम शहर के सराफा बाजार स्थित छाजेड़ मार्केट में 17 वर्षीय एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर यहां चौकीदारी करने वाले अपने काका के साथ रहता था। आत्महत्या करने से पहले उसकी मोबाइल फोन पर किसी से कहा-सुनी भी हुई थी। पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार शहर के चांदनीचौक स्थित सराफा बाजार में छाजेड़ मार्केट बना हुआ है। यहां मांगीलाल मईड़ा चौकीदारी करते हैं। उनका 17 वर्षीय भतीजा भावेश पिता अंबालाल मईड़ा, निवासी ग्राम मझोड़िया भी उनके साथ रहता था। मांगीलाल तीन दिन पूर्व अपने गांव गए थे और यहां भावेश अकेला था। मांगीलाल शनिवार सुबह लौटे तो उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी दस्तक और आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो अंदर भावेश का शव गमछे से बने फंदे पर लटका हुआ था। चौकीदार मांगीलाल ने माणकचौक पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे का दरवाजा तुड़वाया और पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भिजवाया।

सीसीटीवी कैमरे से हुई परिजन को संतुष्टि

भावेश की मौत को लेकर परिजन काफी स्तब्ध थे। उन्होंने उसकी हत्या की आशंका जताई। स्थिति स्पष्ट करने के लिए पुलिस ने छाजेड़ मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांचे। जांच में यह भी पता चला कि भावेश की शुक्रवार रात को मोबाइल फोन पर किसी से बात हुई थी। इस दौरान उसकी दूसरी ओर से बात करने वाले से कुछ कहा-सुनी भी हुई थी। इससे झल्लाकर उसने अपना मोबाइल फोन ही फेंक दिया था। मौका मुआयना करने पर पुलिस को उसका मोबाइल फोन भी टूटा हुआ मिला। इसके बाद परिजन यह मानने को तैयार हुए कि भावेश ने आत्महत्या की है।

माता-पिता गुजरात में करते हैं मजदूरी

पुलिस के अनुसार मृतक भावेश के माता-पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं। इसलिए भावेश रतलाम के छाजेड़ मार्केट में बने एक कमरे में तीन महीने से अपने काका मांगीलाल मईड़ा के साथ रह रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।