रतलाम : बकाया टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम शहर में लगाएगा शिविर, सोमवार को कस्तूरबानगर में आयोजित होगा
नागरिकों को टैक्स जमा कराने में परेशानी ना हो इसके लिए नगर निगम 9 जनवरी से 17 मार्च तक वार्डवार शिविर लगाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम द्वारा बकाया टैक्स वसूली के लिए 9 जनवरी से 17 मार्च तक शहरभर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम ने यह निर्णय लिया है। सोमवार (9 जनवरी) को कस्तूरबानगर क्षेत्र में शिविर लगेगा।
नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के अनुसार आयोजित शिविरों में नागरिक नगर निगम के बकाया संपत्तिकर, जलकर अदा कर सकेंगे। इसके अलावा दुकान किराया, गुमटी किराया, लायसेंस शुल्क एवं विकास शाखा से संबंधित भवन की किश्त तथा भू-भाटक की बकाया राशि भी जमा करा सकेंगे। शिविर का आयोजन कार्यालयीन समय में होगा।
किस वार्ड कहां लगेगा शिविर
- वार्ड क्रमांक 6, 7 व 8 के लिये 9 से 11 जनवरी तक कस्तूरबानगर मेन रोड।
- वार्ड क्रमांक 7 व 11 के लिए 12 जनवरी को सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन।
- वार्ड क्रमांक 11 के लिए 13 जनवरी को डोंगरानगर।
- वार्ड क्रमांक 46, 47 व 48 के लिए 16 जनवरी को हाट रोड माताजी का मंदिर।
- वार्ड क्रमांक 11 के लिए 17 जनवरी को कलीमी कॉलोनी।
- वार्ड क्रमांक 11 व 12 के लिए 18 जनवरी को राजेन्द्र नगर मेन रोड।
- वार्ड क्रमांक 9, 10, 46 व 48 के लिए 19 से 20 जनवरी को काटजू नगर मेहरा नर्सिंगहोम।
- वार्ड क्रमांक 43, 46 व 48 के लिए 23 जनवरी को वेदव्यास कॉलोनी।
- वार्ड क्रमांक 15 व 16 के लिए 24 जनवरी को कल्याण नगर।