सुराणा : एक माह की दी थी डेडलाइन, कुछ ही घंटे में अतिक्रमणों पर चला दिया बुलडोजर, पुलिस चौकी स्थापित, चौराहे पर CCTV कैमरे भी लगेंगे

रतलाम जिले के सुराणा गांव में प्रशासन और पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। बुधवार को ही प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनाई गई दुकानें बुल्डोजर से ढहा दीं। गांव में अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गई है। चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

सुराणा : एक माह की दी थी डेडलाइन, कुछ ही घंटे में अतिक्रमणों पर चला दिया बुलडोजर, पुलिस चौकी स्थापित, चौराहे पर CCTV कैमरे भी लगेंगे
सुराणा गांव में प्रशासन और पुलिस ने सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर बुधवार को बुल्डोजर चला दिया।

6 दुकानें, 1 बाथरूम और बाउंड्रीवाल पर चला बुल्डोजर, पुलिस चौकी पर 13 का बल तैनात

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हिंदुओं के पलायन से चर्चा में आए जिले के सुराणा गांव में प्रशासन और पुलिस एक्शन में आ गई है। गांव में तत्काल प्रभाव से अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है। तीन लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई भी की। सरकारी जमीन पर बनाई गईं 6 दुकानों सहित अन्य अतिक्रमण पर बुल्डोजर भी चला। गांव के चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। 

सुराणा गांव पहुंचे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी ने एक माह में समस्याएं हल करने का वादा किया था। यहां सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए भी आश्वासन दिया था। आला अधिकारियों के जिला मुख्यालय लौटतने के कुछ ही घंटे के बाद प्रशासन और पुलिस का अमला गांव में एक्शन मोड पर आ गया है। एसपी गौरव तिवारी के अनुसार गांव में अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित की गई है। सहायकनिरीक्षक जगदीश यादव को चौकी प्रभारी बनाया है। एएसआई शिवनाथ सिंह राठौर और 1-4 का बल तैनात किया है। इस प्रकार पुलिस चौकी में 13 पुलिसकर्मियों का बल उपलब्ध है। गांव के प्रमुख तथा संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसका काम शुरू किया जा रहा है।

तीन के विरुद्ध की प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई

पुलिस विभाग ने गांव में सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाड़ने वाले मयूर खान, शेरू उर्फ शेर अली और हेदर अली के विरुद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई भी की गई है। असामाजिक तत्वों के आपराधिक रेकॉर्ड की जांच की जा रही है। आपराधिक रेकॉर्ड वालों को जिलाबदर किया जाएगा।

सरकारी जमीन पर बनी 6 दुकानें, बाथरूम और बांउंड्रीवाल जमींदोज

प्रशासन के दल ने बुधवार को ही अतिक्रमण हाटने की कार्रवाई भी शुरू कर दी। प्रशासन के अमले ने शहजाद अली द्वारा सरकारी जमीन पर बनाई गई 6 दुकानें, अब्दुल कलाम पिता इब्राहीम खान द्वारा मन्दिर के पास बनाया गया बाथरूम, दिनेश, हीरालाल और भीमराज जाट द्वारा नाले के पास बनाई जा रही बाउण्ड्रीवाल को भी जमींदोज कर दिया गया। एएसपी डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था।

अन्य खबरों के लिए.... www.acntimes.com ....पर क्लिक करें
MOBILE-APP डाउनलोड करें.... https://play.google.com/store/apps/details?id=com.acntimes.acnnews ....पर क्लिक करें
TELEGRAM पर जुड़ें.... https://t.me/acn_times .....पर क्लिक करें