औषधि निरीक्षक ने केमिस्टों को दी कलेक्टर के आदेश का पालन करने की हिदायत
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए डीएम कुमार पुरुषोत्तम ने केमिस्टों के लिए सर्दी, खांसी और बुखार के दवा लेने वाले मरीजों की जानकारी गूगल शीट पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी रोज उपलब्ध कराना होगी। केमिस्ट किसी भी ऐसे मरीज को दवाई नहीं दे सकेंगे जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा हो।
डीएम द्वारा उक्त आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा औषधि प्रशासन विभाग को दिए गए हैं। इसके परिपालन में औषधि निरीक्ष अजय ठाकुर ने सभी केमिस्टों को निर्देश जारी कर सख्त हिदायत दी गई है। जिला औषधि विक्रेता संघ अध्यक्ष जय छजलानी ने बताया कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। इसके तहत सभी केमिस्टों के लिए सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की जानकारी गूगल शीट पर देना आवश्यक है। अतः केमिस्ट उक्त जानकारी गूगल शीट में प्रतिदिन आवश्यक रूप से भरें। यदि जानकारी निरंक हो तो जानकारी तो शीट पर निरंक लिखें।
खुद भी मास्क लगाएं, मास्क लगाने वालों को ही दवाइयों का विक्रय करें
छजलानी के अनुसार प्रशासन ने केमिस्ट संस्थान में खुद भी पूरे समय मास्क लगाकर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि मरीज या उनके परिजन के भी मास्क लगा होने पर ही दवाई विक्रय करें। उक्त निर्देशों का पालन नही करने की दशा में नियमानुसार कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
आमजन मरीज का नाम और पता लिखवाकर सहयोग करें
जिला औषधि विक्रेता संघ ने समस्त केमिस्ट से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है, ताकि किसी को अप्रिय कार्यवाही का सामना नहीं करना पड़े। संघ ने आमजन से भी अपील की है कि यदि वे सर्दी, खांसी और बुखार की दवाई केमिस्ट से ले रहे हैं, तो मरीज का नाम और पता लिखवाकर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे।