रतलाम में 500 गोवंश और 75 वाहन राजसात, 7 करोड़ रुपए है राजसात वाहनों और गोवंश का मूल्य

रतलाम जिला प्रशासन द्वारा मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 75 वाहन और 500 गोवंश राजसात किए गए हैं।

रतलाम में 500 गोवंश और 75 वाहन राजसात, 7 करोड़ रुपए है राजसात वाहनों और गोवंश का मूल्य

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अपर कलेक्टर आर. एस मंडलोई ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम अंतर्गत रतलाम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पंजीबद्ध 65 प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन और गोवंश राजसात किए।

जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरणों में अपर कलेक्टर मंडलोई ने जप्तशुदा 75 वाहनों तथा 500 गोवंश को राजसात किया है। जप्त वाहनों तथा गोवंश का अनुमानित मूल्य 7 करोड़ रुपए है। जिले के पुलिस थाना क्षेत्र माणकचौक, औद्योगिक क्षेत्र, थाना जावरा शहर, औद्योगिक क्षेत्र जावरा, रिंगनोद, बड़ावदा, आलोट, ताल, बरखेड़ा कला, सैलाना, रावटी, नामली, बिलपांक में मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत अपराधों में राजसात की कार्रवाई की गई है।