महापौर का फैसला : बरात के स्वागत में ब्लोअर (मशीन) से रंग-बिरंगी पन्नी उड़ाने वालों को खुद उठाना पड़ेगा कचरा, अन्यथा देना पड़ेगा जुर्माना

महापौर प्रहलाद पटेल ने विवाह और मांगलिक समारोह में ब्लोअर (मशीन) से फर्री (पन्नी) उड़ाने को कचरा नहीं फैलाने के लिए आगाह किया है। महापौर ने कहा है कि यदि वे फर्री उड़ाते हैं तो उन्हें सी साफ भी करना पड़ेगा।

महापौर का फैसला : बरात के स्वागत में ब्लोअर (मशीन) से रंग-बिरंगी पन्नी उड़ाने वालों को खुद उठाना पड़ेगा कचरा, अन्यथा देना पड़ेगा जुर्माना
वैवाहिक व अन्य मांगलिक आयोजनों में ब्लोअर से पन्नी उड़ाने को लेकर महापौर प्रहलाद पटेल ने लिया बड़ा फैसला।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम नगर को स्वच्छ ओर सुन्दर बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। महापौर ने इस तारतम्य में एक बड़ा फैसला लिया है। अब बरात अथवा ऐसे किसी भी जलसे के स्वागत में ब्लोअर (मशीन) से फर्री (पन्नी) उड़ाने पर संबंधित को ही कचरा उठाना पड़ेगा। 

महापौर पटेल ने ब्लोअर से फर्री उड़ाने वालों की बैठक ली। इसमें उन्होंने साफ कहा कि जो भी इस कार्य में लगे हैं उन्हें ही फर्री (पन्नी) उड़ाने के बाद उसका कचरा भी उठाना पड़ेगा। स्वयं सफाई नहीं करने पर संबंधित के विरुद्ध नगर निगम प्रशासन द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। महापौर पटेल ने कहा है कि ब्लोअर से सिर्फ फूल अथवा कागज की फर्री (पन्नी) ही उड़ाई जा सकेगी, इसमें प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इसका पाल नहीं कनरे पर भी कड़ी कार्रवी की जाएगी।

ये उपस्थित रहे

बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी ए. पी. सिंह, बारात के स्वागत में फर्री (पन्नी) उड़ाने वाले प्रतीक सोलंकी, कपिल ठाकुर, अनिल पालीवाल, निखिल परमार, आरिफ खान, उन्नत राठौड़, गौरव चौहान, केशव मूंदड़ा, हर्शित उपाध्याय, करण राठौड़, मुस्ताक, अक्षय परमार, विशाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।