'साधना' जनसेवा की ! PM आवास योजना - 2 के लिए प्रशासन के भरोसे नहीं जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, खुद करवा रहीं गांवों में सर्वे, जुड़वा रहीं पात्र हितग्राहियों के नाम
रतलाम जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल ग्रामीण इलाकों में स्वयं उपस्थित होकर पीएम आवास योजना 2 के लिए सर्वे करवा रही हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत अपने गृह ग्राम से की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास प्लस-2 योजना चलाई जा रही है। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में सर्वे किया जान है। इसके लिए रतलाम जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल अफसरों और कर्मचारियों के भरोसे बैठे रहने के बजाय खुद ही मैदान में हैं। वे गांवों में स्वयं मौजूद रह कर सर्वे करवा रही हैं और सूची में पात्र हितग्राहियों के नाम भी जुड़वा रही हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए सरकार, प्रशासन को तो जिम्मेदारी मिली ही है, जनप्रतिनिधि भी संजीदा नजर आ रहे हैं। खासकर रतलाम जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल ने खुद ही सर्वे करवा कर पात्र व्यक्तियों के नाम सूची में जुड़वाने का अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत उन्होंने अपने ग्रह ग्राम सिमलावदा से की। उन्होंने यहां ऑनलाइन सर्वे करवाया और पात्र हितग्राहियों के नाम सूची में जुड़वाए।
ताकि शत-प्रतिशत हितग्राहियों को मिले लाभ
जनपद अध्यक्ष जायसवाल ने जनपद कि सभी पंचायतों के सचिवों, ग्राम रोजगार सहायक, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भी अपील कि है कि वे भी अधिक से अधिक पात्र लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में जुड़वाएं और योजना का लाभ दिलवाएं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व विधायक का लक्ष्य है कि एक भी पात्र हितग्राहि इस योजना से लाभान्वित होने से से वंचित न रहे।
133 आवास का काम प्रगति पर- सरपंच पाटीदार
सिमलावदा की सरपंच लीलाबाई पाटीदार ने बताया कि वर्तमान में स्वीकृत 133 आवासों का कार्य प्रगति पर है। नए स्वीकृत हुए आवास भी जल्द बनेंगे। सर्वे के दौरान रोजगार सहायक समरथ सिन्हा, सरपंच प्रतिनिधि बंशीलाल पाटीदार व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। क्षेत्र में हो रहे नए आवास के सर्वे को लेकर ग्रामीणजन ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व ग्रामीण विधायक के प्रति आभार ज्ञापित किया।