रतलाम : सूरजपौर विद्यालय की जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, इसे हटाने के लिए श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन ने कलेक्टर को सौंपा
रतलाम के महलवाड़ा स्थित सूरजपौर विद्यालय की सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सूरपौर विद्यालय की सरकारी जमीन पर हो रह अतिक्रमण और मकान निर्माण की शिकायत श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा कलेक्टर से की गई है। फाउंडेशन ने एक पत्र सौंपकर अतिक्रमण हटाकर जमीन शिक्षा विभाग को सौंपने की मांग की गई है।
श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन की ओर से नरेंद्र श्रेष्ठ सहित अन्य द्वारा सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया कि शहर के मध्य स्थित शासकीय सूरजपौर विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है। यहां फैंसिंग कर मकान निर्माण किया जा रहा है। उपरोक्त सभी को हटाया जाकर जमीन की नपती की जाए और शिक्षा विभाग को सौंपी जाए।
फाउंडेशन ने मांग की है कि बीते महीनों में जब से इस विद्यालय का गेट जैन कॉलोनी महालवाड़ा में आने-जाने हेतु खोला गया उसके बाद से माफियाओं द्वारा वहां पर फैंसिंग की जा रही है। आने-जाने के रास्ते को भी प्रभावित किया जा रहा है। अतः इस ओर शीघ्रातिशीघ्र प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
50 वर्ष पुराना है स्कूल परिसर
श्रेष्ठ ने बताया कि विद्यालय में शहर के सभी समाज वर्ग के हजारों विद्यार्थियों ने अध्ययन किया है। वे आज विभिन्न स्थानों पर अच्छे पदों पर आसीन हैं। करीब 50 वर्ष पुराना शासकीय विद्यालय जीर्ण-शीर्ण कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मिलीभगत कर अपनी भूमि पर अवैध निर्माण होने दिए जा रहे है। अतः इसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।
2004-05 में सौंपी थी विभाग को
फाउंडेशन के पत्र में बताया गया है कि विद्यालय की भूमि करीब 40 हजार वर्ग फीट है। इसकी बंदरबांट की जा रही है जबकि यह जमीन 2004-05 में विभाग के सुपुर्द की गई थी। अतः इस पर हो रह अतिक्रमण और कब्जे के विरुद्ध पुनः कार्रवाई की जाए।