खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आज रतलाम आएगी डिजिटल मशाल, आप भी शामिल होकर बनाएं सफल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के तहत डिजिटल मशाल रैली निकाली जा रही है। यह 19 जनवरी को रतलाम आ रही है। इस अवसर पर मशाल रैली और सभा आयोजित होगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 19 जनवरी को डिजिटल मशाल रतलाम आएगी। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मशाल के स्वागत, रैली तथा अन्य आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
खेलो इंडिया की डिजिटल मशाल 19 जनवरी को शाम 4:00 बजे झाबुआ जिले से रतलाम में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात नेहरू स्टेडियम से मशाल रैली का आयोजन होगा। मशाल रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर दो बत्ती, न्यू रोड, लोकेंद्र टॉकीज, जेल रोड, कॉलेज रोड, नगर निगम तिराहा, छत्रीपुल होती हुई वापस स्टेडियम में प्रवेश करेगी। रैली में जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, अशासकीय संगठन समितियों के व्यक्ति, पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे।
नेहरू स्टेडियम में सभा का आयोजन होगा। इसमें अतिथियों के उद्बोधन, मानव शृंखला निर्माण आदि आयोजन होंगे। कलेक्टर सूर्यवंशी ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि रैली में अधिकाधिक रूप से सम्मिलित होकर सफल बनाएं।