रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल का ऐलान- लोकेंद्र भवन के सामने बनेगा MP43 मार्केट, मौजूदा 53 दुकानें भी नहीं हटेंगी

महापौर प्रहलाद पटेल ने रतलाम में MP43 नाम से नया मार्केट बनाने का ऐलान किया गया है। यह शहर के लोकेंद्र भवन के सामने बनेगा।

रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल का ऐलान- लोकेंद्र भवन के सामने बनेगा MP43 मार्केट, मौजूदा 53 दुकानें भी नहीं हटेंगी
महापौर प्रहलाद पटेल के साथ लोकेंद्र भवन रतलाम के पास स्थित 53 दुकानों के व्यवसायी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोकेंद्र भवन के सामने स्थित 53 दुकानों के व्यवसायियों के लिए यह राहत की खबर है। अब उन्हें यहां से नहीं हटाया जाएगा। लोकेंद्र भवन के सामने MP43 मार्केट बनाया जाएगा। यहां से मौजूदा 53 दुकानों को भी रास्ता दिया जाएगा।

यह बात गुरुवार को महापौर प्रहलाद पटेल ने कही। वे 53 दुकान मार्केट एसोसिएशन लोकेंद्र भवन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रतलाम नगर में छोटे-छोटे व्यापारी विभिन्न जगहों पर व्यापार करते हैं। उनके पास कोई दुकान तथा सुव्यवस्थित जगह नहीं होने के कारण कई बार सड़क पर अतिक्रमण हो जाता है। इन व्यापारियों को व्यवसाय करने की खातिर जगह उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम प्रशासन प्रयास कर रहा है। लोकेंद्र भवन के सामने MP43 मार्केट नाम से नया व्यवसायिक केंद्र विकसित करने का प्रयास इसी दिशा में की गई कोशिश है। इसकी योजना बना ली गई है। इसके बाद नगर के अन्य क्षेत्रों में भी छोटे-छोटे व्यापारियों के व्यवसाय करने के लिए नए मार्केट बनाए जाएंगे।

सफाई और रंग-रोगन के लिए दिया धन्यवाद

महापौर पटेल ने कहा कि नागरिकों के सहयोग से ही शहर स्वच्छ रह सकता है। इसमें नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने 53 दुकानों के द्वारा पूरे बाजार का व्यवस्थित रंग-रोगन करवाने तथा साफ-सुथरा करने के लिए दुकानदारों को धन्यवाद दिया। पटेल ने कहा कि ये 53 दुकानें ऐसी ही रहेंगी। उन्होंने नगर विधायक चेतन्य कश्यप से चर्चा कर ली है। 43 दुकानों का मार्केट बनाते समय इन 53 दुकानों को आने-जाने के लिए रास्ता रखा जाएगा।

व्यापारी सफाई का शुल्क और किराया देने को तैयार

क्षेत्र के व्यापारी राकेश पोरवाल ने कहा कि 53 दुकानदार सफाई के लिए नगर निगम को शुल्क के रूप में  प्रतिमाह ₹50 देने के लिए तैयार हैं। शहर के हित के लिए 53 दुकानों का किराया बढ़ाने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने महापौर से आग्रह किया कि नगर निगम 53 दुकानों का किराया लेना शुरू करवाएं तथा उनके जो नामांतरण के प्रकरण लंबित हैं, उन्हें हल करवाएं। पार्षद पापटवाल व पूर्व पार्षद जोशी ने भी संबोधित किया। 

इन्होंने किया स्वागत

प्रारंभ में महापौर पटेल, क्षेत्रीय पार्षद योगेश पापटवाल एवं पूर्व पार्षद मुन्ना जोशी का व्यापारियों के ओर से विजय सिंह, बंटी, सोहेल काजी, विकास परमार, अहमद मेव, अशोक तिवारी, सुनील मालपानी, फिरोज, अमित कोठारी, अंतिम जैन, रशीद भाई, महेंद्र भरकुंदिया, इमरान, यासिर खान, अलमस, मुकेश जोशी, रिजवान शेख, गोपाल जोशी, जफर, उदय बहादुर, इकबाल, अशोक गुरियानी, बरकत खान एवं धर्मेंद्र चौहान ने किया। इस अवसर पर 53 दुकान मार्केट की ओर से महापौर पटेल का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। संचालन राकेश पोरवाल ने किया। आभार अहमद मेव ने माना।