चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 में मैदान पर छाया उल्लास, पांचवें दिन हुए 16 मैच
विधायक चेतन्य काश्यप क्रिकेट महोत्सव 2023 का गुरुवार को पाँचवाँ दिन रहा इस दिन कुल 16 मैच खेले गए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। सुबह-शाम तेज धूप में भी खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। पांचवें दिन गुरुवार को कुल 15 मैच हुए।
गुरुवार को नेहरू स्टेडियम 11 और आईटीआई मैदान में 5 मैच हुए। नेहरू स्टेडियम पर खेले गए मैचों में से रिलायबल ने क्रिश्चियन क्लब को 31 रन से, चॉइस ने हनुमान क्लब को 7 रन से, टेलीकॉम ने द वारियर्स को 9 विकेट से, सय्यद ने कोहिनूर को 7 विकेट से, गुलमोहर ने एलबी बॉयज को 8 विकेट से से पराजित किया। इसी प्रकार कहर बॉयज ने जेएसजी को 4 विकेट से, महाकाल इलेवन ने रतलाम हंटर्स को 8 विकेट से, स्टार इलवेन ने ऑल राउंडर को 49 रनों से, रतलाम लायंस ने एंग्री ब्रदर को 7 विकेट से एवं यंग स्टार ने किंग्स वारियर्स को 26 रन से हराया।
इसी प्रकार आईटीआई ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों में लारा ने कस्तूरबा को 54 रनों से, विरियाखेड़ी ने श्रीराम को 3 विकेट से, सियाराम ने यंग ब्लड को 5 विकेट से, गांधी ने बरकती को 6 विकेट से और ए.एस. क्लब ने बटलर क्लब को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मैच के दौरान मैदान पर समिति सदस्य अनुज शर्मा, नीलेश पटेल, पप्पू पुरोहित, राजेश हैरिस, अश्विनी शर्मा, धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, प्रिंस बना, संजय पांडेय, चेतन टांक, राहुल रांका आदि उपस्थित रहे।